Noida Meeting : नोएडा। पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निदेर्शानुसार पुलिस उपायुक्त नोएडा हरीश चन्दर द्वारा आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत धर्मगुरुओं, व्यापार मंडल के लोगों व अन्य संभ्रांत नागरिकों के साथ पीस कमेटी की मीटिंग की गई।
Noida Meeting :
पुलिस उपायुक्त नोएडा हरीश चन्दर द्वारा आगामी त्यौहारों को लेकर शांति व्यवस्था व आपसी सौहार्द बनाए रखने के उद्देश्य से धर्मगुरुओं व अन्य संभ्रांत नागरिकों के साथ पीस कमेटी की मीटिंग की गई। मीटिंग में उनके द्वारा सभी धर्म गुरुओं, संभ्रांत नागरिकों के साथ संवाद करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश साझा किये गये। सभी लोगों को बताया गया कि सभी त्यौहारों को शांति पूर्वक परम्परागत ढंग के साथ मनाया जाये व अपने आस-पास के लोगों को भी त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाने के लिये प्रेरित किया जाये, कोई भी व्यक्ति किसी प्रकार की अफवाह या माहौल बिगाड़ने का प्रयत्न न करे, यदि किसी भी व्यक्ति द्वारा शांति व्यवस्था या कानून व्यवस्था प्रभावित करने का प्रयास किया जायेगा तो उसके विरूद्ध कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। इसके साथ ही पुलिस द्वारा सभी मुख्य स्थानों पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जायेगी।
Noida Meeting :
संवाद के दौरान उपस्थित लोगों से उनकी समस्याओं के बारे में भी पूछा गया एवं बताया गया कि कोई भी परेशानी होने पर तुरंत संबंधित पुलिस अधिकारी, नजदीकी थाने पर अथवा डायल 112 पर सूचना दें, जिससे तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके।
मीटिंग के दौरान अपर पुलिस उपायुक्त नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी, नोएडा जोन के सभी एसीपी, संबंधित थाना प्रभारी व आस-पास के सभी धार्मिक गुरू, व्यापार मंडल के लोग व अन्य संभ्रांत व्यक्ति उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें:- Sardara & Sons: रिश्तों के बीच संस्कृति की दीवार, फिल्म 27 अक्टूबर को आपके नज़दीकी सिनेमा घरों में
Noida Meeting :