Noida Ramlila: श्रीराम लखन धार्मिक लीला के मंचन का शुभारंभ करेंगे सुरेंद्र नागर
Noida Ramlila: श्री राम लखन धार्मिक लीला कमेटी रजिस्टर्ड नोएडा द्वारा सेक्टर 46 के रामलीला ग्राउंड में लीला के मंचन का आयोजन 15 से 25 अक्टूबर तक होगा। इस बार कई बेहतर कलाकारों को मौका दिया गया है जिसमें कई टीवी सीरियल कलाकार मौजूद रहेंगे।
Noida Ramlila:
अग्रवाल मित्र मंडल भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता में रामलीला आयोजन समिति के अध्यक्ष विपिन अग्रवाल ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी सेक्टर-46 के रामलीला ग्राउंड में 15 अक्टूबर से पूजा पाठ के बाद रामलीला का शुभारंभ राज्यसभा सांसद एवं भाजपा के राष्ट्रीय सचिव सुरेंद्र सिंह नागर एवं भाजपा नोएडा के महानगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता द्वारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 19 अक्टूबर को राम बारात बैंड बाजों के साथ निकाली जाएगी। साथी सुरक्षा के लिए 30 सीसीटीवी कैमरे के अलावा दशहरा पर्व पर 100 सिक्योरिटी गार्ड और खुद के वाली वालियटर मौजूद रहेंगे। इसके अलावा इस बार रावण का पुतला 60 फीट तथा कुंभकरण का पुतला 55 फुट और मेघनाथ का पुतला 50 फुट का होगा।
विपिन अग्रवाल ने बताया कि इस बार रामलीला देखने वालों का पंडाल भी बढ़ाया गया है, पहले 3000 लोगों के बैठने की व्यवस्था थी लेकिन इस बार 5000 लोगों की बैठने की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि इस बार सीता के रूप में नोएडा निवासी स्वीटी गुप्ता को रोल दिया गया है। रामलीला संचालक पंडित कृष्ण स्वामी ने बताया कि इस बार रामलीला में कुछ टीवी कलाकारों को मौका दिया गया जिसमें रामलीला पहले से बेहतर प्रदर्शन देखने को मिलेगा।
यह भी पढ़ें:- RBI News: आरबीआई ने Paytm Bank पर 5.39 करोड़ रुपये का लगाया जुर्माना
Noida Ramlila: