Israel- Hamas War: इजरायल से 212 भारतीय नागरिकों की पहली विमान दिल्ली पहुंची
1 min read

Israel- Hamas War: इजरायल से 212 भारतीय नागरिकों की पहली विमान दिल्ली पहुंची

Israel- Hamas War: इजरायल से 212 भारतीय नागरिकों को लेकर पहली उड़ान दिल्ली हवाई अड्डे पर उतर चुकी है. उनके स्वागत के लिए एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री राजीव चन्द्रशेखर मौजूद रहे. लोगों ने दिल्ली पहुंचते ही भारत सरकार को धन्यवाद दिया। उनका कहना है कि हम अब अपने देश में हैं, बहुत खुशी हो रही है।

Israel- Hamas War:

माना जा रहा है कि हथियारों की खेप के साथ ही अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन की यात्रा के बाद इजरायल को गाजा में हमास के ठिकानों पर जवाबी हमला करने के लिए एक तरह से हरी झंडी मिल गई है. इसके बाद अंतरराष्ट्रीय सहायता समूहों ने गाजा में हालात और खराब होने की चेतावनी दी. मानवीय संकट से पहले ही जूझ रहे गाजा के 23 लाख लोगों को बुनियादी जरूरतों और बिजली की सप्लाई को इजरायल ने रोक दिया है.
अमेरिका ने बताया है कि इजरायल में जारी हिंसा में कम से कम 27 अमेरिकी नागरिकों की मौत हो गई है और 14 लापता हैं. अमेरिका अपने नागरिकों को जंग के हालात से जूझ रहे इजरायल से निकालने के लिए चार्टर उड़ानों की व्यवस्था करेगा. फिलिस्तीनी चरमपंथी समूह हमास ने शनिवार को दक्षिणी इजरायल में अचानक हमले किए. इसके जवाब में इजरायली सेना ने हमास के प्रमुख बुनियादी ढांचे को निशाना बनाते हुए कई हवाई हमले किए. दोनों पक्षों के बीच दशकों में सबसे बड़े संघर्ष में अब तक इजरायल और गाजा पट्टी में 2,000 से अधिक लोग मारे गए हैं.

Israel- Hamas War:

40 साल में पहली बार सब्त के दिन उड़ान भरेंगे एल अल के विमान
इस्राइल की एल अल एयरलाइन 40 वर्ष में पहली बार सब्त (शनिवार) के दिन उड़ानों का संचालन करेगी। एयरलाइन ने कहा, अमेरिका व एशियाई देशों से रिजर्व सैनिकों की वापसी के लिए परंपरा तोड़ी गई है। एल अल ने रब्बियों से विशेष मंजूरी के बाद न्यूयॉर्क व बैंकॉक से दो उड़ानों के संचालन का फैसला किया है।

भारत में इजरायली नागरिकों की सुरक्षा के लिए अलर्ट जारी
भारत ने इजरायल-फिलिस्तीन जंग के मद्देनजर देश में राजनयिकों, कर्मचारियों और पर्यटकों सहित इजरायली नागरिकों की सुरक्षा के लिए देशव्यापी अलर्ट जारी किया है. इस अलर्ट को सभी संबंधित सुरक्षा प्रतिष्ठानों और पुलिस के साथ साझा किया गया है, जिसमें कुछ सूचीबद्ध जगहों की सुरक्षा मजबूत करने को कहा गया है. उन जगहों पर भी भारी तैनाती सुनिश्चित की गई है जहां इजरायली नागरिकों की आवाजाही अधिक होती है. पता चला है कि अलर्ट में अक्टूबर में यहूदी त्योहारों के बारे में भी बात की गई है, जहां सुरक्षा मुहैया कराने की जरूरत है.

चार्टर उड़ानों की व्यवस्था करेगा अमेरिका
जॉन किर्बी ने कहा कि राष्ट्रपति जो बाइडन ने अपनी टीम से अमेरिकी नागरिकों को हरसंभव मदद सुनिश्चित करने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि हम उन अमेरिकी नागरिकों की सहायता कर रहे हैं, जो इस्राइल छोड़ना चाहते हैं और उन्हें पूरी सुविधा प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को अमेरिकी सरकार इस्राइल से अपने नागरिकों को निकालने के लिए चार्टर उड़ानों की व्यवस्था करेगी। हम इसके लिए अन्य विकल्प भी तलाश रहे हैं कि क्या अमेरिकी नागरिकों को जमीन और समुद्र के रास्ते भी निकाला जा सकता है।

हमास के हमले में अब तक 27 अमेरिकी नागरिकों की मौत
अमेरिकी अधिकारी जॉन किर्बी ने बताया कि हमास के हमले में मारे गए अमेरिकी नागरिकों की संख्या बढ़कर 27 हो गई है। अभी भी हमारे 14 नागरिक आतंकियों के कब्जे में है। उन्होंने कहा कि हम पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं और उन्हें सूचित करने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। किर्बी ने कहा कि इस्राइली अधिकारियों के साथ हमारी बातचीत जारी है, ताकि मृतकों और बंधक बनाए गए लोगों के बारे में सही जानकारी हासिल हो सके और हम पीड़ित परिवारों उनके साथ उसे साझा कर सकें।

Israel- Hamas War:

यहां से शेयर करें