Ghaziabad News: म्युनिसिपल कमिश्नर ने बुधवार को जलकल विभाग के अधिकारियों के साथ नंदग्राम, घुकना, संजय नगर व अन्य क्षेत्र की समस्याओं को लेकर चर्चा की। इस दौरान पार्षदों एवं क्षेत्रीय निवासियों पानी की पाइपलाइन डालने, पानी की पाइपलाइन मरम्मत करने, समय पर पंप बंद करने व चालू करने पर, अंडरग्राउंड टैंक, लगी हुई टंकियां में पानी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
म्युनिसिपल कमिश्नर ने महाप्रबंधक जल आनंद त्रिपाठी को जल निगम के साथ संयुक्त सर्वे करने के आदेश दिए। इस मौके पर वीरेंद्र त्यागी पार्षद वार्ड 49, सेक्टर 23 संजय नगर वार्ड 67 के पार्षद अजय शर्मा, राजेंद्र नगर इंडस्ट्रियल एरिया से केके शर्मा मौजूद रहे।