Israel Palestine War:  इजराइल ने हमास के 400 लड़ाके मारे गिराए
1 min read

Israel Palestine War: इजराइल ने हमास के 400 लड़ाके मारे गिराए

हमास और इजराइल के बीच बीते दिन यानी शनिवार को शुरू हुई जंग दूसरे दिन भी जारी है। इजराइल ने दावा किया कि रविवार को जंग में उसके 30 सैनिक मारे गए हैं। इजराइल की डिफेंस मिनिस्ट्री ने बताया है कि उनकी कार्रवाई में अब तक हमास के 400 लड़ाके मार गिराएं। इतना ही नही सैंकड़ों सैनिक को पकड़ लिया है।

उधर, भारत की विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा कि सरकार इजराइल में फंसे भारतीय छात्रों को वापस लाने की पूरी कोशिश कर रही है। हमास ने इजराइल में मौजूद दूसरे देशों के नागरिकों को भी कब्जे में लेना शुरू कर दिया है। इतना ही नही वहां थाइलैंड के 2 नागरिकों की मौत हो गई है। थाईलैंड के प्रधानमंत्री ने बताया है कि उनके 11 नागरिकों हमास के कब्जे में है।हमास की तरफ से शनिवार सुबह दागे गए 5 हजार रॉकेट में मरने वालों की तादाद 350 हो गई है।

यह भी पढ़े : Greno West में ले सकते हैं दुबई मॉल का मजा, H&S ने शुरू किया यह अहम प्रोजेक्ट

जंग में 313 फिलिस्तीनी भी मारे गए हैं। इजराइल में 1,864 और फिलिस्तीन में 1700 से ज्यादा लोग घायल हैं। हमास ने इजराइल के अश्कलोन अस्पताल पर भी रॉकेट दागे हैं।हमास ने 200 से ज्यादा इजराइलियों को बंदी बनाया
इजराइली डिफेंस फोर्स के स्पोक्सपर्सन जॉनथन कॉनरिकस ने वीडियो जारी कर आरोप लगाया कि हमास ने महिलाओं और बच्चों समेत करीब 200 इजराइली लोगों को बंधक बना लिया है। इन्हें गाजा की तरफ ले जाया गया है। जॉनथन ने आशंका जताई कि यह आंकड़ा बढ़ भी सकता है। उन्होंने कहा- हमास ने हो सकता है कि कई महिलाओं और बच्चों को मार भी दिया हो। इस बारे में हमारे कोई ठोस जानकारी नहीं है। उन्हें बचाने की कोशिश की जा रही है।

यह भी पढ़े : Noida News : नोएडा पुलिस ने महंगे प्रोटीन/सप्लीमेंट चोरी करने वाले गिरोह दबोचा

उधर, सोशल मीडिया पर कई वीडियोज वायरल हो रहे हैं जिनमें हमास के लड़ाके इजराइली नागरिकों को जबरदस्ती गाड़ियों में बैठाकर ले जाते दिखाई दे रहे हैं। हालांकि, बीबीसी ने लोकल मीडिया की रिपोर्ट के हवाले से कहा कि कुछ बंधकों को छुड़ा लिया गया है।

यहां से शेयर करें