5 हजार रूपए घूस लेते हुए अमीन को एंटी कप्शन टीम ने पकड़ा…
बरेली में पांच हजार की रिश्र्वत लेते हुए अमीन रामजी शरण को एंटी करप्शन टीम ने किया गिरफ्तार। बिजली रिकवरी बिल आरसी की तारीख बढ़वाने के नाम पर रूपये मांगे गए थे। कोतवाली में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है।
एंटी करप्शन निरीक्षक प्रवीण सान्याल ने बताया कि किला थाना क्षेत्र में पंजाबपुरा के मोहम्मद याकूब खान के खिलाफ तहसील से बिजली बिल की आरसी जारी हुई थी। लेकिन तहसील में तैनात संग्रह अमीन रामजी शरण को रिकवरी कराने को दी गई थी। रामजी ने याकूब को प्रशासनिक कार्रवाई का खौफ दिखाया। कहा,अगर कुछ लिख दिया तो सीधे जेल जाओगे। रामजी शरण ने आरसी की तारीख बढ़वाने के बदले पांच हजार रूपये की रिश्र्वत मांगी। कहा,जब तक तारिख नहीं बढ़ेगी,टीम आपके यहां चक्कर लगाती रहेगी और आपको परेशान होना पढेगा। इसलिए याकूब खान ने एंटी करप्शन विभाग का दरवाजा खटखटाया।
ऐसे पकड़ा गया संग्रह अमीन शिकायत मिलने पर एंटी करप्शन टीम ने एक सप्ताह तक साक्ष्य जुटाए। फिर गिरफ्तारी को टीम बनाई और बुधवार को याकूब ने संग्रह अमीन रामजी शरण को रिश्र्वत देने को बुलाया। वहां टीम पहले से ही सक्रिय थी। जैसे ही अमीन रामजी शरण ने पांच हजार रूपये लिये और तभी वहा मौजूद टीम ने दबोच लिया।
और पढ़े:https://jaihindjanab.com/noida-news-aap-workers-are-not-afraid-of-ed-action-bhupendra-jadaun/