गाजियाबाद: किसानों को आधुनिक कृषि के तरीके सिखाएगा NCRTC

गाजियाबाद ।  एनसीआरटीसी गाजिÞयाबाद और मेरठ में आरआरटीएस कॉरिडोर के आसपास स्थित गांवों के किसानों को आधुनिक कृषि के नए तरीके सिखाने के लिए दुहाई डिपो में मॉडर्न फार्मिंग डेमोंस्ट्रेशन सेंटर स्थापित करेगा। इस सेंटर के निर्माण के लिए हाल ही में एनसीआरटीसी ने इच्छुक एजेंसियों से टेंडर आमंत्रित किया है। एनसीआरटीसी के प्रवक्ता पुनीत वत्स ने बताया कि दुहाई डिपो की जमीन पर मॉडर्न फार्मिंग डेमोंस्ट्रेशन हेतु पोली हाउस बनाए जाएंगे, जिनमें हाइड्रोपोनिक्स तकनीक पर आधारित खेती की जानकारी प्रदान की जाएगी। इस नई तकनीक की जानकारी किसानों से साझा करने का उद्देश्य फसलों की गुणवत्ता को बेहतर करना तो है ही, साथ ही सरकार की नीति के अंतर्गत किसानों की आय में बढ़ोतरी करना भी है।

यह भी पढ़े : Noida News:ईडी की कार्रवाई से AAP के कार्यकर्ता डरने वाले नहीं: भूपेंद्र जादौन

उन्होंने बताया कि एनसीआरटीसी का उद्देश्य हाइड्रोपोनिक्स तकनीक को किसानों तक पहुंचाना तथा उन्हें इसके बारे में जागरूक करना है। एनसीआरटीसी किसानों को भविष्य की खेती के लिए तैयार करने, उनकी क्षमता विकसित करने और कौशल बढ़ाने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के पहले चरण में गाजियाबाद और मेरठ जिले के भूड़ बराल, कादराबाद, नंगला मूसा, असालत नगर, काकरा, शाहपुर, सारा, कनौजा, सिकरिखुर्द आदि गांव में सैकड़ों किसानों को अब तक प्रशिक्षित किया जा चुका है।
उन्होंने कहा कि किसान आमतौर पर पारंपरिक खेती के तरीके अपनाते हैं, जिससे प्रति इकाई क्षेत्र में कम रिटर्न मिलता है। हालांकि, आगामी शहरी विकास के साथ, खेती के लिए उपलब्ध भूमि काफी कम हो जाएगी और बदली हुई जनसांख्यिकी की जरूरतों को पूरा करने के लिए अधिक उत्पादन करने का दबाव तेजी से बढ़ जाएगा। एनसीआरटीसी ने इस बदलते परिदृश्य और इस क्षेत्र के किसानों की आवश्यकताओं को समझा और उन्हें आधुनिक, उच्च उपज वाली शहरी कृषि तकनीकों में प्रशिक्षण प्रदान करने का निर्णय लिया, जो प्रति यूनिट भूमि पर उच्च रिटर्न दे सकती है।

यह भी पढ़े : Noida News:सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के दावों का निकला दम:डॉ गुप्ता

किसानों को आय बढ़ाने का मिलेगा अवसर
वत्स के मुताबिक प्रशिक्षण कार्यक्रमों की इस श्रृंखला के पहले चरण में, दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर के किनारे स्थित 50 से ज्यादा गांवों में रहने वाले लगभग 1500 किसानों के लिए 100 से अधिक प्रशिक्षण सत्र आयोजित किए जा रहे हैं। इससे किसानों को इन आधुनिक कृषि तकनीकों को सीखकर अपने कौशल को बढ़ाने और अपनी कमाई बढ़ाने का अवसर मिलेगा।

यहां से शेयर करें