सीएमओ को सूचना दे दो : पेड़ की नीचे संचालित हो रहा था अस्पताल, चढ़ रही थीं ड्रिप
Firozabad / Shikohabad news : कई अवैध अस्पतालों तथा झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ जनपद में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कार्रवाई की जा रही है लेकिन इसके बावजूद कुछ लोग अवैध रूप से अपने हॉस्पिटलों को संचालित कर रहे हैं तथा कुछ झोलाछाप डॉक्टर ग्रामीण अंचलों में अपना अवैध रूप से अपना इलाज करने में लगे हुए हैं , इन लोगों को शासन प्रशासन तथा स्वास्थ्य विभाग का तनिक भी डर नहीं है । शिकोहाबाद क्षेत्र के ग्राम असुआ में भी ऐसा मामला देखने को मिला, जहां एक छोटी सी क्लीनिक के निकट कुछ मरीजों को पेड़ के नीचे ही ड्रिप चढ़ाई जा रही थी। मरीजों के खुले में इलाज किए जाने की जानकारी पर कुछ मीडिया से जुड़े लोग पहुंचे तो उस क्लीनिक के डॉक्टर ने मीडियाकर्मियों से कहा कि तुम लोग सीएमओ को सूचना दे दो, उनका कुछ भी नहीं होने वाला।
Firozabad / Shikohabad news :
वहां देखने को मिला कि दो महिला तथा दो पुरुष मैरिज दो चारपाइयों पर लेटे हुए थे, जिन्हें पेड़ के नीचे ही रस्सी बांधकर इस ड्रिप चढ़ाई जा रही थी। बगल में ही एक छोटी सी दुकान थी जिस पर उन डॉक्टर साहब का नाम तथा क्लीनिक का नाम लिखा हुआ था। कुछ ही दूरी पर पैथोलॉजी भी थी। इधर ऐसे में सवाल उठता है कि जब जनपद में वायरल बीमारियां तक फैल रही है, इसके बावजूद भी डॉक्टरों द्वारा लोगों की स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने में कोई कोताही नहीं छोड़ रहे है क्योंकि एक चारपाई पर दो-दो मरीजों को लिटाकर तथा खुले में पेड़ के नीचे इलाज किया जा रहा है । साथ ही लोगों की जेबों को ढीला करने का काम ऐसे डॉक्टरों द्वारा किया जा रहा है। अब देखना है कि सीएमओ या अन्य अधिकारियों द्वारा इस पर क्या संज्ञान लिया जाता है।
Firozabad / Shikohabad news :
इधर इसकी जानकारी मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी वहां पर पहुंचे , लेकिन इससे पहले ही डॉक्टर अपनी दुकान पर ताला लगाकर वहां से रफूचक्कर हो चुके थे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रामबदन राम के निर्देश पर नोडल अधिकारी डॉ विश्वदीप अग्रवाल ग्राम असुआ पहुंचे और वहां जानकारी हासिल की। लेकिन वहां पर उनको कुछ भी नहीं मिला, क्योंकि उक्त डॉक्टर अपनी उस दुकान पर ताला लगाकर तब तक भाग चुके थे तथा दुकान को भी पेंट से पुतवा दिया गया, जिससे कोई भी सबूत अधिकारियों को ना मिल सके ।
Firozabad / Shikohabad news :