Gandhi Jayanti: कांग्रेसियों ने महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री को किया नमन

Gandhi Jayanti: कांग्रेसियों ने महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री को किया नमन

नोएडा । नोएडा महानगर कांग्रेस अध्यक्ष रामकुमार तंवर के नेतृत्व में  राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Gandhi Jayanti) व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री  की जयंती नोएडा शहर कांग्रेस कार्यालय पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर मनाई गई। पूर्व सांसद स्वतंत्रता सेनानी मयूरिया दीन पासी का जन्म दिवस भी महानगर कांग्रेस कार्यालय पर मनाया गया।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम महानगर अध्यक्ष रामकुमार तंवर ने  पुष्पांजलि अर्पित कर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करें, और महानायकों को शत-शत नमन करते हुए कहा कि देश ही नहीं विश्व को आदर्श, सिद्धांत, कर्मठता, अहिंसा, संकल्प का बोध करा कर मानवता, सोहार्द, एकता के विचारों को जन-जन के मन में स्थापित करने वाले महानायकों को शत शत नमन।

यह भी पढ़े : Gandhi Jayanti: ACEO पुलकित खरे ने प्राधिकरण कर्मियों को बताए गांधी जी के ये गुण!

इस अवसर पर फिरे सिंह नागर ने महानायकों के जीवन पर और उनके द्वारा देश की आजादी के लिए चलाए गए आंदोलन के बारे में सभी कांग्रेस परिवार को अवगत कराया।  कार्यक्रम में प्रदेश महासचिव ओबीसी उर्मिला चौधरी, रोहित सप्रा, योगेन जेठी, उपाध्यक्ष हरेंद्र शर्मा, कोषाध्यक्ष रामकुमार शर्मा, महासचिव राजकुमार प्रथम, महासचिव जितेन्द्र चौधरी, सचिव रीमा नायर,सचिव शाहिद सिद्दीकी, सुधीर अहलावत, सचिन तंवर, सचिन कराहना, सन्नी तंवर, सुमित भाटी, पवन तंवर, आकाश बंसल, दीपांशु बंसल, सागर बंसल, अंकित बंसल, अजय नागर, अनुज डागर, कपिल तंवर, मोनू चपराना, आकाश तंवर, अभिषेक भाटी, मोहित भाटी, निशांत चौहान, विक्की चौहान, विकास तंवर आदि मौजूद रहे।

यहां से शेयर करें