shikohabad news : नगर के पाली इंटर कॉलेज में स्वच्छाजंली दिवस मनाया गया। इस अवसर पर प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष विपिन पालीवाल एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य रवि मिश्रा के निर्देशन में छात्रों ने विद्यालय की सफाई कर स्वच्छता को बढ़ावा देने का संदेश दिया । साथ ही साथ बटालियन से पधारे कमांडिंग ऑफिसर रंजन चक्रवर्ती ने केडेट्स को स्वच्छता से होने वाले लाभ व स्वच्छता की महत्वता को समझाते हुए स्वच्छता रखने का संदेश दिया। इसके साथ ही विद्यालय के एनसीसी प्रभारी लेफ्टिनेंट डॉ. अजब सिंह यादव के नेतृत्व में एनसीसी कैडेट्स ने विद्यालय परिसर में स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत साफ सफाई का कार्य किया तथा जहां सफाई होगी, वहां दवाई न होगी … जैसे नारों का उच्चारण करते हुए स्वच्छता को बढ़ावा देने का कार्य किया ।
shikohabad news :
इस अवसर पर बटालियन के सूबेदार केडी पांडे, हवलदार प्रेम सिंह, हरिओम, सोनम पालीवाल , राजपाल, प्रेमस्वरूप, सीमा कुमारी , डॉ नीलम यादव, डॉ. संगीता दिवाकर, अमृता तिवारी, संजय यादव, राजकुमार, अरविंद दीक्षित, संतोष , नरेंद्र पालीवाल आदि मौजूद रहे ।
shikohabad news :