Ghaziabad News: जीडीए में ठेकेदार उच्चाधिकारियों और कर्मचारियों से अभद्रता कर रहे हैं। आरोप है कि जिन कार्यों का सत्यापन नहीं हुआ है, उनका भुगतान कराने के लिए दबाव बनाया जा रहा है।
यह भी पढ़े : गाजियाबाद में 85 करोड़ से सुधरेगी शहर की ट्रैफिक व्यवस्था
जीडीए सचिव के संज्ञान में आया मामला, कर्मचारियों में भय का माहौल
जीडीए सचिव राजेश कुमार सिंह ने आदेश दिया है कि मै. संजय शर्मा के प्रतिनिधि अमित कुमार द्वारा प्राधिकरण में उच्चाधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ अभद्रता की जा रही है। ऐसे कार्य जिनका सत्यापन नहीं है, उनके भुगतान का दबाव बनाया जा रहा है, जिसको लेकर कर्मचारियों में भी भय का माहौल है। इस कारण भविष्य में इन दोनों व्यक्ति संजय शर्मा और मै. अमित कुमार बिल्डर्स एंड डवलपर्स के नाम से इन प्रकार का कोई कार्य दिए जाने पर गंभीरता से विचार किया जाए।