Ghaziabad News:शराब की दुकाने बंद होने पर 20 रुपये एक्स्ट्रा में बेचता था शराब की बोतलेें

आबकारी विभाग की टीम ने लाइसेंसी शराब की दुकानों से शराब खरीद कर तस्करी करने वाले एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।

Ghaziabad News:। आबकारी विभाग की टीम ने लाइसेंसी शराब की दुकानों से शराब खरीद कर तस्करी करने वाले एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। ास्कर लाइसेंसी शराब की दुकान से शराब खरीदकर उक्त शराब को दुकान बंद होने के बाद 10 से 20 रुपए अतिरिक्त में बेचता था।

यह भी पढ़े : Greater Noida News:अवैध रूप से पटाखे इकट्ठा करने वाले दो पकड़े

जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह (District Excise Officer Rakesh Kumar Singh) ने बताया शुक्रवार को आबकारी निरीक्षक अभय दीप सिंह की टीम ने थाना नन्दग्राम अंतर्गत नूरनगर, सिकरोड, दीनदयालपुरी, सिहानी, सेवा नगर आदि स्थानों पर दबिश दी। दबिश के दौरान नंदग्राम में ई-ब्लॉक चौराहे के पास तस्कर अनिल भारती पुत्र अमर सिंह निवासी नंदग्राम अवैध रुप से शराब तस्करी करते हुए पाया गया। आरोपी की निशानदेही पर तलाशी ली गई उसके पास से देशी शराब के 33 पौवे बरामद हुए।

यहां से शेयर करें