Ghaziabad news : नगर निगम में तैनात अधिकारियों को अब हर फोन अटेंड करना ही होगा। अधिकारियों ने यदि मोबाइल पर आने वाली कॉल को नजरअंदाज किया या फोन स्विच आफ किया तो म्युनिसिपल कमिश्नर की तरफ से जिम्मेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। दरअसल दो दिन पूर्व नगर निगम में हुई बोर्ड बैठक में जनप्रतिनिधियों ने निगम अधिकारियों पर फोन न उठाने का आरोप लगाया था। जिसको लेकर म्युनिसिपल कमिश्नर अब सख्त हो गए है। इसी के मद्देनजर सभी अधिकारियों को निर्देश दिए है कि जो भी अधिकारी जनप्रतिनिधियों का फोन नहीं उठाएंगे। उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Ghaziabad news :
म्युनिसिपल कमिश्नर ने कहा अगर अधिकारी जनप्रतिनिधियों का फोन ही नहीं उठाएंगे तो शहर की समस्याओं का निस्तारण कैसे होगा। फोन पर आने वाली शिकायतों पर भी तत्काल कार्रवाई की जाए।
निगम अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर सभी का फोन उठाना है और साथ ही अगर किसी बैठक के दौरान अधिकारी फोन न उठा पाने की स्थिति में हैं, तो बैठक खत्म होने के बाद कॉल बैक जरूर किया जाए। जनप्रतिनिधियों ने म्युनिसिपल कमिश्नर के समक्ष विभागीय अधिकारियों के जरिए कॉल नहीं उठाने का विषय रखा था। जिस पर म्युनिसिपल कमिश्नर ने कड़े निर्देश देते हुए समस्त निगम अधिकारियों को कॉल रिसीव करने तथा किसी परिस्थिति में रिसीव न कर पाने पर कॉल बैक करने के कड़े निर्देश दिए।
Ghaziabad news :