Greater Noida Update : एक्सपो मार्ट में शुरू हुआ यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो
Greater Noida Update : ‘उत्तर प्रदेश नहीं देखा तो भारत नहीं देखा समृद्घ उत्तर प्रदेश की झलक दिखाने के लिए आज से ग्रेटर नोएडा में पहला यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो (यूपीआईटीएस) शुरू हो गया। ग्रेटर नोएडा का इंडिया एक्सपो मार्ट उत्तर प्रदेश की समृद्धि की झलक दिखाने को तैयार है। उत्तर प्रदेश स्थित ग्रेटर नोएडा में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू यूपी के पहले अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले UP International Trade Show का उद्घाटन करेंगी। व्यापार मेला आज से 25 सितंबर तक चलेगा।
UP International Trade Show:
उत्तर प्रदेश के समृद्घशाली संस्कृति, पर्यटन, औद्योगिक विकास तथा उप्र में हो रही विकास योजनाओं की झलक दिखाने के लिए आज यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का आयोजन किया जा रहा है। इस ट्रेड शो में ऑटो मोबाइल, हस्तशिल्प, स्वास्थ्य देखभाल, खाद्य प्रसंस्करण, औषधि, डेयरी, इलेक्ट्रॉनिक्स और ई-कॉमर्स सहित विभिन्न क्षेत्रों से दो हजार से अधिक उत्पादक अपने उत्पाद प्रदर्शित करेंगे। साथ ही, उत्तर प्रदेश के कई विभाग भी अपने स्टॉल के माध्यम से प्रदेश की क्षमता और विकास का रोडमैप प्रदर्शित करेंगे।
व्यापार मेले में 108 नए स्टार्ट-अप भी शामिल होंगे। पांच लाख से अधिक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय दर्शकों के व्यापार मेले में हिस्सा लेने की संभावना है।
Greater Noida Update :
आम पब्लिक का इंटरनेशनल ट्रेड शो में प्रवेश निशुल्क रहेगा। उल्लेखनीय है कि प्रदेश को वन ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए योगी सरकार इस आयोजन को बड़े पैमाने पर होस्ट कर रही है। इंटरनेशनल ट्रेड शो की परिकल्पना उत्तर प्रदेश के छोटे, मध्यम और बड़े उद्यमों को एक विशिष्ट पहचान के साथ बढ़ावा देने के लिए एक नियमित मेले के रूप में की गई है।
इस मेले में सभी उप्र के सभी जिलों के उत्पाद के अलावा धार्मिक नगरी चित्रकूट, वाराणसी, अयोध्या, वृंदावन आदि के धार्मिक स्थलों की झलक भी प्रस्तुत की गयी है। ट्रेड शो के माध्यम से विदेशी व स्वदेशी दर्शकों को दिखाया जाएगा कि उप्र कितना भव्य तथा खूबसूरत है। इस ट्रेड शो में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण, नोएडा प्राधिकरण तथा यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने भी अपने स्टॉल लगाए हैं। इन स्टॉल के माध्यम से गौतमबुद्घनगर में हो रहे विकास कार्यों तथा भावी योजनाओं के बारे में विस्तार से दर्शकों को बताया जाएगा।
राष्ट्रपति सड़क मार्ग से आएंगी ग्रेटर नोएडा
ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपोजीशन सेंटर एंड मार्ट में आज से शुरू हो रहे पहले यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का उदघाटन राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू करेंगी। इस मौके पर उप्र की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, औद्योगिक विकास एंव अवस्थापना, एमईएमएस तथा निर्यात संवर्धन विभाग के मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, लोक निर्माण विभाग के मंत्री तथा गौतमबुद्धनगर के प्रभारी मंत्री कुंवर ब्रजेश सिंह, गौतमबुद्घनगर लोकसभा क्षेत्र से सांसद व पूर्व केन्द्रीय मंत्री डा. महेश शर्मा, नोएडा विधानसभा क्षेत्र से विधायक पंकज सिंह, दादरी के विधायक तेजपाल नागर आदि प्रमुख तौर पर मौजूद रहेंगे। राष्ट्रपति सड़क मार्ग से कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगी। वहीं उप्र के मुख्यमंत्री हेलीकाप्टर से एक्सपोमार्ट सीधे उतरेंगे।
हैलीपैड पर कई भाजपा नेता करेंगे सीएम का स्वागत
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हैलीकॉप्टर से सीधे एक्सपोमार्ट में बने हैलीपैड पर उतरेंगे जहां उनका भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेन्द्र सिसोदिया, भाजपा के जिलाध्यक्ष गजेन्द्र मावी, नोएडा महानगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता, महामंत्री उमेश त्यागी व गणेश जाटव, पूर्व महानगर अध्यक्ष योगेन्द्र चौधरी, महिला मोर्चा की अध्यक्ष शारदा चतुर्वेदी, वरिष्ठ नेत्री गिरिजा सिंह, भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष रामनिवास यादव, ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष उमेश यादव, भाजपा उपाध्यक्ष मनीष शर्मा, कोषाध्यक्ष विनोद शर्मा, सांसद प्रतिनिधि संजय बाली आदि नेता स्वागत करेंगे।
Greater Noida Update :