मोटो जीपी इंटरनेशनल बाइक रेसः यमुना प्राधिकरण रातों रात बना रहा सड़कें

यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ अरुण वीर सिंह के निर्देशन में रात्रि में भी यमुना प्राधिकरण के अधिकारी कर रहे निरीक्षण युद्ध स्तर पर तेजी से कार्य को करवा रहे हैं। रेस देखने के लिए आने वाले लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है।

अब मोटो जीपी इंटरनेशनल बाइक रेस इवेंट की तैयारियां अंतिम चरण में
यमुना एक्सप्रेसवे स्थित बीआईसी (बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट) में होने वाले मोटो जीपी इंटरनेशनल बाइक रेस इवेंट की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। ट्रैक पर पेंट, रंगाई पुताई का काम चल रहा है। यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ अरुणवीर सिंह के निर्देशन में यमुना प्राधिकरण के GM ए.के. सिंह रात्रि में खुद कार्य तेजी से करवा रहे है। किसी प्रकार की कोई जोक या कमी ना रह जाए इसी को लेकर रात्रि में खुद सड़कों पर निकले हैं चारों तरफ लाइटिंग सुंदर-सुंदर चल रही है जैसे कोई तिरंगा लहरा रहा हो।

यह भी पढ़े : Noida News: DM ने जिला, ग्राम और क्षेत्र पंचायत विकास योजना पर की बैठक

 

22 सितंबर से 24 सितंबर तक
यमुना प्राधिकरण के जीएम ए.के. सिंह ने कहा कि यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉक्टर अरुण वीर सिंह जी की मंशा अनुसार कार्य करवाया जा रहा है कल शाम तक सारा कार्य खत्म करवा दिया जाएगा। सड़कों पर कहीं भी धूल मिट्टी आपको नजर नहीं आएगी चारों ओर हरियाली ही हरियाली , दीवारों पर पेंटिंग चित्रकार आपको दिखाई देगी । बताते हैं की जब आप यहां पर आओगे तो यहां का नजारा देखकर आपको ऐसा लगेगा कि हम विदेश में घूम रहे हैं।

यहां से शेयर करें