मरीजों को मददगार साबित हो रही 108- 102 एंबुलेंस
1 min read

मरीजों को मददगार साबित हो रही 108- 102 एंबुलेंस

bulandshahr news : जनपद में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए निशुल्क एंबुलेंस सेवा संचालित है। शहर से लेकर देहात गांव तक स्वास्थ्य मरीज को निशुल्क एंबुलेंस सेवा का लाभ मिल रहा है। ऐसे में मौसम बदलते ही बीमारियों ने अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं। ऐसे में बीमारी से ग्रस्त होने पर लोग एंबुलेंस सेवा का लाभ ले रहे हैं। जनपद के तहसील के स्याना के ब्लॉक ऊंचागांव के गांव प्याना कलां से निशुल्क एंबुलेंस से मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया है।

bulandshahr news :

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विनय कुमार सिंह ने बताया मौसम बदलते ही लोगों को सर्दी, जुखाम, बुखार सहित अन्य मौसमी बीमारी से लोग ग्रस्त हैं। ऐसे में गांव गांव शिविर लगाकर मरीजों की जांच के बाद उन्हें दवाई वितरित की जा रही है। लोगों को साफ सफाई के प्रति जागरूक कर मरीजों सहित आस पास के लोगों को बीमारी से बचाव के प्रति जागरूक किया जा रहा है। उसी दौरान उन्होंने बताया कि जरूरत होने पर मरीज अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में उपचार करा सकते हैं। मरीज अपनी आवश्यकता के अनुसार निशुल्क एंबुलेंस सुविधा लाभ उठा सकते हैं।

bulandshahr news :

जिला कार्यक्रम मैनेजर योगेंद्र कुमार ने बताया मौसम बदलते ही सर्दी जुखाम सहित बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ गई हैं। मरीजों के अस्पताल में जाने के लिए निशुल्क एंबुलेंस सुविधा का लाभ ले रहे हैं। बीते दो दिनों में करीब दो दर्जन से अधिक मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया जा चुका है। स्याना के गांव प्याना कलां से एंबुलेंस की मदद से एक दर्जन से अधिक में मरीजों को बुखार, सीना में दर्द, पेट दर्द आदि बीमारियों से ग्रस्त मरीजों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। जनपद में लोगों से अपील है कि बिना वजह निशुल्क एंबुलेंस पर कॉल करके परेशान न करें। जरूरत होने पर ही एंबुलेंस से संपर्क करें।

यहां से शेयर करें