इनकम टैक्स छापे के जवाब में बोले आजम खान, केवल साढे तीन हजार रुपए मिले
Ghaziabad News: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री आजम खान (Azam Khan) की मुश्किलें कम हो या ना हो लेकिन वह हमेशा बेबाकी तरीके से जवाब देने के लिए जाने जाते हैं। गाजियाबाद में रविवार को गोविंदपुरम पहुंचे आजम खान ने कहा आयकर के छापे में मेरे पास से साढे तीन हजार रुपए मिले। यही हमारी दौलत है। फकीरों के यहां ओर मिलेगा भी क्या। इनकम टैक्स की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए कहा कि हम मुर्गी चोर हैं तो इनकम टैक्स छापा क्यो? जो हम पर हजारों करोड रुपए निकाल दिए। जौहर यूनिवर्सिटी क्या हम कब्र में साथ लेकर जाएंगे और कितना जिएंगे।
यह भी पढ़े : Meerut News: सम्राट मिहिर भोज की यात्रा निकालने को लेकर राजपूत-गुर्जर समाज आमने-सामने
उन्होंने कहा कि मैं मुर्गी चोर हूं तो इनकम टैक्स का छापा क्यों? पुलिस कहती है कि मैं मुगीर्, बकरी, भैंस का चोर हूं तो फिर भी इनकम टैक्स का क्या मामला है। उन पर कई चोरी के मामले बताए गए लेकिन धाराएं डकैती की लगाई गई। उन्होंने कहा कि एक मुकदमा तो गजब है यह उसे वक्त का है जब मैं मंत्री था पत्नी एसोसिएट प्रोफेसर थी और इस मुकदमे में लिखा गया कि हमने शराब की दुकान में लूट की। वहां से 16900 लूट हैं। आजम खान गोविंदपुरम में भाकियू से जुड़े हरेंद्र सिंह उर्फ ताउ से मिलने के लिए गाजियाबाद आए थे। सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि छापे के दौरान मेरे छोटे बेटे के पास 2000, बड़े के पास 9000 मेरे पास 3500 हजार रुपए और पत्नी के पास 100 ग्राम के गहने मिले और चुटकी लेते हुए कहा कि जो नहीं मिला वह हमारी दौलत है। आपको मालूम होगा कि हाल ही में आजम खान पर इनकम टैक्स विभाग ने शिकंजा कसा और रामपुर समेत दर्जनों स्थानों पर छापेमारी की गई। बताया गया कि कर चोरी की शिकायत मिली थी। जिस पर यह कार्यवाही हुई कुछ अखबारों ने सूत्रों के हवाले से लिख दिया 800 करोड रुपए के टैक्स चोरी का मामला बन रहा है।