Greater Noida News: थाना बिसरख क्षेत्र के ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली बिल्डर की ड्रीम वैली प्रोजेक्ट में लिफ्ट गिरने के मामले में आठ मजदूरों की मौत हो गई थी। जबकि एक मजदूर का अभी भी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
Greater Noida News:
पुलिस ने लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर रविवार को कंट्रक्शन कंपनी के जीएम / एडमिन को भी गिरफ्तार कर लिया।
गौरतलब है कि आम्रपाली ड्रीम वैली प्रोजेक्ट में कंस्ट्रक्शन साइट टेक जॉन 4 में सी ब्लॉक के टावर नंबर 12 पर 14 मंजिल से पैसेंजर लिफ्ट गिरने से 9 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिनमें से आठ मजदूरों की मौत हो गई थी।
थाना बिसरख के थाना प्रभारी अनिल कुमार राजपूत ने बताया कि मामले में शनिवार को कंट्रक्शन कंपनी के जीएम की गिरफ्तारी के बाद रविवार को दूसरी गिरफ्तारी कंट्रक्शन कंपनी के जीएम/एडमिन लवजीत कुमार पुत्र स्वर्गीय सुरेश चंद शर्मा को भी गिरफ्तार कर लिया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि लवजीत कुमार की लिफ्ट के सुरक्षा मानकों की जिम्मेदारी थी, लेकिन उन्होंने वर्षा होने के बाद भी लिफ्ट को बंद नहीं कराया और संचालन कराते रहे, उन्होंने जानबूझकर लापरवाही बरती, जिसकी वजह से हादसा हुआ।