सपा सांसद डिंपल यादव पर आपत्तिजनक दिप्पणी करने वाले युवक पर FIRदर्ज…

समाजवादी पार्टी सांसद डिंपल यादव के खिलाफ सोशल नेटवर्किंग साइटों पर लगातार आपत्तिजनक टिप्पणी पोस्ट करने के आरोप में एक युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने बुधवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया और आरोपी को गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है।

और पढें:https://jaihindjanab.com/noida-news-when-ipss-daughter-did-not-like-the-hotel-there-was-an-uproar-report-filed/

डिप्टी एसपी शिव नारायण वैस ने बताया कि फेसबुक और एक्स पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में राम धनी राजभर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। उन्होंने कहा कि सपा सांसद और यादव जाति के खिलाफ टिप्पणी 3 से 7 सितंबर के बीच पोस्ट की गई थी। इसे लेकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने रामधनी राजभर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है। बता दें डिंपल यादव मैनपुरी से सांसद है।

और पढें:https://jaihindjanab.com/noida-news-a-builder-company-of-sector-78-embezzled-rs-50-lakh-of-labor-cess/

यहां से शेयर करें