Noida News: IPS की बेटी को होटल पंसद नही आया तो मचा बवाल, रिपोर्ट दर्ज

Noida News। कभी आम व्यक्ति हो और उसका किसी बात को लेकर होटल में विवाद हो जाए तो पुलिस सुनवाई नही करती, लेकिन आईपीएस की बेटी या रिश्तेदार की बात हो तो नजारा कुछ ओर ही दिखाई देता है। एक आईपीएस की बेटी ने नामी होटल के मैनेजर समेत तीन लोगों के खिलाफ मारपीट करने, धमकी देने, रास्ता रोकने और अवैध तरीके से रुपये मांगने का आरोप लगा केस दर्ज कराया है। पीड़िता एक महिला आईपीसएस अधिकारी की बेटी बताई जा रही है।

यह भी पढ़े : Rotary Club : गवर्नर अधिकारिक आगमन व शिक्षक दिवस पर सम्मान समारोह

थाना प्रभारी के मुताबिक  सेक्टर-104 स्थित एक होटल के मैनेजर अश्वनीय और युवती मानसी समेत तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। युवती का आरोप है कि होटल में उसके साथ मारपीट की गई और मैनेजर समेत तीन लोगों ने धमकी देते हुए रुपये मांगे। वहीं, होटल प्रबंधन का कहना है कि पीड़िता देर रात होटल में अकेले आई थी। उसने आॅनलाइन वेबसाइट के माध्यम से कमरा बुक किया था। एक घंटे रुकने के बाद युवती होटल छोड़कर जाने लगी। उसने कहा कि उसे होटल का कमरा पसंद नहीं है। होटल मैनेजमेंट ने कहा कि आपने चेकिंग कर लिया है, इसलिए रूम का किराया दे दीजिए। इस बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है।

यहां से शेयर करें