PM मोदी के संसदीय कार्यालय में प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री ने की जनसुनवाई
Varanasi। उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने शनिवार को यहां गुरुधाम जवाहर नगर स्थित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय कार्यालय में जनसुनवाई की। जनसुनवाई में मंत्री ने लोगों की समस्याओं का समाधान किया। इस दौरान उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनसामान्य की समस्याओं का प्राथमिकता पर निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होनी चाहिए।
यह भी पढ़ें:- Earthquake in Morocco: 296 लोगों की मौत, 120 साल बाद आया सबसे ताकतवर भूकंप
उन्होंने शिकायती प्रार्थना पत्रों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित कराए जाने पर विशेष जोर दिया। जन सुनवाई के दौरान मंत्री जयवीर सिंह संसदीय कार्यालय में अपनी समस्याओं के समाधान के लिए आए प्रत्येक लोगों से मिले और उनकी समस्याओं से रूबरू होते हुए विस्तार से जानकारी ली। कुछ मामलों में उन्होंने पुलिस एवं अन्य विभागीय अधिकारियों से टेलीफोन पर वार्ता कर शीघ्र समाधान सुनिश्चित कराए जाने का निर्देश दिया। जनसुनवाई के दौरान प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों को संबंधित विभागों को उपलब्ध कराते हुए प्राथमिकता पर शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित कराए जाने हेतु निर्देशित किया।