मेरठ जिलें में महिला ने अपनी बेटी को मोबाइल देखने से रोका तो वह थाने जा पहुंची। किशोरी ने पुलिस को बताया कि उसकी मां ने उसके साथ मारपीट की और उसी कारण उसके सीर में चोट लग गई। किशोरी ने मां के खिलाफ एफआईआर लिखवा कर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने कार्रवाई का आश्र्वासन दिया। पुलिस ने इलाज कराने के बाद बच्ची को उसके घर भेज दिया।
नगर मोहल्ला छावनी की रहने वाली किशोरी ने कहा कि वह दोपहर कोघर पर बैठकर मोबाइल चला रही थी। तभी अचानक उसकी मां ने उसको मोबाइल चलाने से मना किया और डांट भी लगाइ। आरोप यह है कि उसने मना किया तो उसकी मां ने उसको जमकर पीटा। जिससे उसके सिर पर चोट लग गई और वह लहुलुहान हो गई। इसके बाद वह थाने जा पहुंची और मां के खिलाफ एफआईआर लिखवा कर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने घायल का मेडिकल कराया और जांच कर कार्रवाई का आश्र्वासन दिया।