कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में पांच पंचायतों की मतगणना संपन्न, बासुदेवमई में नीरज, तो दिखतौली में श्यामसुंदर जीते
Firozabad। जिले के चार ब्लॉकों की पांच ग्राम पंचायतों में प्रधान पद पर हुए उपचुनाव की मतगणना शुक्रवार को विभिन्न विकास खंडों में संपन्न हो गई। मतगणना को लेकर पुलिस प्रशासन सुबह से ही मुस्तैद रहा। शिकोहाबाद में सीओ देवेंद्र सिंह, थाना प्रभारी हरवेंद्र मिश्रा तथा नायब तहसीलदार अवनीश कुमार यादव विकास खंड कार्यालय पर हो रही मतगणनास्थल पर पहुंच गए तथा मतगणना समाप्त होने के बाद ही हटे। शिकोहाबाद ब्लॉक पर बासुदेवमयी तथा दिखतली ग्राम पंचायत की काउंटिंग हुई। इधर अरांव ब्लॉक में फतेहपुर मांडई पंचायत की, हाथवंत में ओडमपुर ग्राम पंचायत की तथा मदनपुर विकास खंड पर गुराउ पंचायत की मतगणना शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई । इधर जीते हुए प्रधानों को पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के बीच घरों तक पहुंचाया। जनपद में पांच ग्राम पंचायतों के प्रधान पद के उप चुनाव के लिए 6 सितंबर को मतदान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हुआ था। शुक्रवार को चारों विकास खंडों पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना संपन्न कराई गई। दोपहर 12 बजे तक सभी परिणाम घोषित हो गए ।
assembly by-election results
फतेहपुर बड़ागांव में रोहित पाल, गुराऊ में अखिलेश ने दर्ज की जीत
सबसे पहले अरांव ब्लॉक की फतेहपुर बड़ागांव पंचायत का परिणाम आया। अरांव ब्लॉक में पांच प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे। जिसमें रोहित पाल को 333 वोट , हरीशंकर को 227 मत, अनुज कुमार को 76, कृष्णकांत को 10, प्रदीप कुमार को 144 मत मिले। इस तरह रोहित ने 106 मतों से जीत हासिल की। चुनाव अधिकारी डॉ. विनोद कुमार कुशवाह ने प्रमाण पत्र दिया। मदनपुर ब्लॉक की ग्राम पंचायत गुराऊ में अखिलेश कुमार, अरविंद बाबू, पूजा एवं पवन कुमार चुनाव मैदान में थे। इसमें अखिलेश कुमार ने जीत हासिल की।
यह भी पढ़ें:- G-20 Summit भारत के लिए क्यो है महत्पूर्ण, इससे पहले कब की मेजबानी, जानें
इधर शिकोहाबाद ब्लॉक की ग्राम पंचायत दिखतौली में अजय सिंह, श्याम सुंदर व सोनप्रकाश के बीच मुकाबला था। काउंटिंग में दो राउंड में श्याम सुंदर ने तथा एक चक्र में अजय ने बढ़त हासिल की । लेकिन श्यामसुंदर ने 37 मतों से जीत हासिल की , श्याम सुंदर को 537 तथा अजय सिंह को 500 वोट मिले। जबकि वासुदेवमई में छह प्रत्याशी नीरज कुमार , भारत सिंह, राजेश, राहुल कुमार, सुनील, संजीव कुमार चुनाव मैदान में थे। चार चक्रों की मतगणना में नीरज तथा भारत सिंह के मध्य कड़ा मुकाबला रहा। अंतिम चक्र की समाप्ति पर नीरज कुमार को 613 वोट तथा प्रतिद्वंदी भारत सिंह को 517 मत प्राप्त हुए । नीरज ने 96 मतों से जीत हासिल की। इस पंचायत पर पूर्व प्रधान विक्रम धनगर का प्रमाण पत्र फर्जी होने के चलते उप चुनाव कराया गया था। चुनाव अधिकारी जिला कृषि अधिकारी सुमित कुमार चौहान ने जीते प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र दिया।
assembly by-election results
ओढ़मपुर पंचायत की सीमा बनीं प्रधान
हाथवंत ब्लॉक की ओढ़मपुर ग्राम पंचायत में प्रधान पद के लिए ब्रजेश कुमार, श्यामसुंदर व सीमा देवी के बीच मुकाबला था। कड़े मुकाबले में सीमा देवी ने विजयश्री का पताका फहराया। चुनाव अधिकारी जिला उद्यान अधिकारी डॉ. संजीव कुमार वर्मा ने उन्हें जीत का प्रमाण पत्र दिया।