Ghaziabad Crime: तीन करोड़ 60 लाख रुपये की चरस के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार
1 min read

Ghaziabad Crime: तीन करोड़ 60 लाख रुपये की चरस के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार

गाजियाबाद । लोनी पुलिस ने गुरुवार को एक मादक पदार्थों की तस्करी करने वाली महिला को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से तीन करोड़ 60 लाख रुपये की चरस बरामद की है।
एसीपी लोनी ने बताया कि महिला का नाम सितारा है, जो मलिक सिटी गड्डा कालोनी अशोक विहार थाना लोनी की निवासी है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने चेकिंग के दौरान बिजलीघर के पास खाली खेत अहमदनगर चौकी क्षेत्र अशोक बिहार थाना लोनी से पकड़ा है। उसके कब्जे से 9.032 किग्रा नाजायज चरस व एक इलेक्ट्रानिक कांटा बरामद हुआ है।

यह भी पढ़ें:-UP International Trade Show में 17 विभागों के लगेंगे स्टॉल, ओडीओपी का स्टॉल सबसे बड़ा

Ghaziabad Crime News:

पूछताछ के दौरान महिला अभियुक्ता सितारा ने बताया कि मैं यह नशीली चरस बाहर से लाकर इसे छोटी छोटी पन्नी के पैकेटों में पैक कर छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर आने-जाने वालों को बेचती हूँ । जिससे मुनाफा कमाती हूँ और इसी से अपना खर्चा चलाती हूँ। महिला ने बताया कि वह पूर्व में भी दिल्ली से भी जेल गयी थी। अभियुक्ता के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

Ghaziabad Hindi News:

यहां से शेयर करें