कुमार गौरव ने लवर ब्वॉय के रूप में पहचान बनाई थी
बॉलीवुड में कुमार गौरव का नाम एक ऐसे अभिनेता के तौर पर शुमार किया जाता है जिन्होंने 80 के दशक में लवर ब्वॉय के तौर पर दर्शकों के बीच अपनी पहचान बनायी। ग्यारह जुलाई 1960 को जन्में मनोज तुली उर्फ कुमार गौरव बचपन के दिनों से ही अपने पिता राजेन्द्र कुमार की तरह अभिनेता बनना चाहते थे। कुमार गौरव ने अपने सिने करियर की शुरूआत अपने पिता की निर्मित वर्ष 1981 में प्रदर्शित फिल्म लवस्टोरी से की। इस फिल्म की सफलता के बाद उन्होंने तेरी कसम.स्टार .लवर्स और रोमांस जैसी फिल्मों में काम किया हालांकि तेरी कसम को छोड़कर सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर ढेर हो गयीं। वर्ष 1985 में कुमार गौरव की एक और सुपरहिट फिल्म ‘नामÓ प्रदर्शित हुयी हालांकि फिल्म की सफलता का श्रेय संजय दत्त को अधिक दिया गया। वर्ष 1991 में प्रदर्शित फिल्म इंद्रजीत में उन्हें अमिताभ बच्चन के साथ काम करने का अवसर मिला जिसमें उनकी भूमिका कुछ हद तक पसंद की गयी। वर्ष 2002 में प्रदर्शित मल्टीस्टारर फिल्म ‘कांटेÓ कुमार गौरव के करियर की अंतिम हिट फिल्म साबित हुई। उन्होंने सुनील दत्त की पुत्री नम्रता दत्त के साथ विवाह किया है। वह इन दिनों फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय नहीं है।