शोक सभा : चौधरी केसरी सिंह गुर्जर को दी श्रद्धांजलि

नोएडा । देहात मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी केसरी सिंह गुर्जर (National President Chaudhary Kesari Singh Gurjar) की तेरहवीं व शोक सभा मंगलवार को उनके पैतृक ग्राम याकूबपुर नोएडा में आयोजित की गई, जिसमें नोएडा ही नहीं कई जनपदों के नेताओं और वरिष्ठ नागरिकों ने भाग लिया। इस मौके पर गणमान्य लोगों  व नेताओं और किसानों, क्षेत्रवासियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
श्रद्धांजलि सभा में मौजूद सभी नेताओं व क्षेत्रवासियों ने प्रस्ताव पास कर निर्णय लिया कि पहली पुण्य तिथि पर उनकी प्रीतिमा लगाई जाएगी।  हर वर्ष पुण्य तिथि पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिससे आने वाली पीढ़ी उनके संघर्षों को याद कर प्रेरित हो सकें।
चौधरी केसरीसिंह गुर्जर के पुराने साथियों में रहे पूर्व राज्यसभा सांसद व जनता दल यू के राष्ट्रीय प्रवक्ता के सी त्यागी ने कहा कि  चौधरी केसरी सिंह बहुत ही जुझारू नेता थे, इमर्जेंसी व जेपी०आन्दोलन में बड़े नेताओं के साथ जेल में रहे। मण्डल आयोग में पूर्व प्रधानमंत्री वीपी सिंह व शरद यादव, रामबिलास पासवान आदि के साथ रहे।

Noida News :

खादी ग्रामउद्योग के अध्यक्ष व गुर्जर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. यशवीर सिंह ने कहा कि, केसरी सिंह गुर्जर निर्भीक व बेबाक नेता थे। उनकी यादगार के लिए प्रीतिमा लगाई जानी चाहिए। पूर्व मंत्री हरीशचंद भाटी ने कहा कि पहली पुण्यतिथि पर उनकी प्रीतिमा लगाई जाएगी और प्रतिमा लगाने के लिए भाटी ने एक लाख रुपए देने भी घोषणा की। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी ने कहा कि चौधरी साहब हमारे प्रेरणा श्रोत रहे व उनके मन में किसानों, नौजवानों के लिए बहुत पीड़ा थी। शोक सभा को लाट साहब लोहिया एडवोकेट, आर. पी. रघुवंशी, राव संजय सिंह, शोभाराम भाटी, राजेंद्र अवाना, राजेंद्र नागर एडवोकेट, राजेंद्र भुड़ा, उदय चंद भाटी प्रेमसिंह भाटी राजबीर मुखिया, जयराम मुखिया, सुभाष भाटी, सुखबीर खलीफा  , रामसरन नागर एडवोकेट हरिपाल प्रधान , राजबीर एडवोकेट ,जीतराम खारी, अनिल बैसोया  ,मोनू खारी आदि ने संबोधित किया। शोक सभा का संचालन बेगराज गुर्जर ने किया।

Read also:- Noida police:जिला बदर बदमाशों के खिलाफ पुलिस ने चलाया अभियान

यहां से शेयर करें