नई दिल्ली। Gadar 2 Worldwide Box Office Collection: सनी देओल की फिल्म गदर 2 बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचती जा रही है। रिलीज के दिन से ही फिल्म की ताबड़तोड़ कमाई चर्चा में बनी हुई है। वहीं, अब गदर 2 ने बाहुबली: द बिगनिंग को भी पीछे छोड़ दिया। गदर 2 की रिलीज के वक्त किसी ने नहीं सोचा था कि ये 22 साल पहले आई गदर जैसा कमाल दिखा पाएगी। वहीं, अब फिल्म रिलीज के 25 दिन बाद भी रुकने का नाम नहीं ले रही है। आने वाले शुक्रवार को शाह रुख खान की जवान रिलीज होने वाली है, जो गदर 2 के बिजनेस पर जरूर असर डालेगी। हालांकि, सनी देओल की फिल्म अब तक अपना काम कर चुकी है और कई रिकॉर्ड तोड़ चुकी है।
Gadar 2 Worldwide Box Office Collection:
कितना हुआ गदर 2 का कलेक्शन
गदर की सक्सेस और दर्शकों के क्रेज को देखते हुए इस बात का तो अंदाजा था कि फिल्म गदर 2 बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म करेगी, लेकिन दर्शकों से इतना प्यार मिलेगा ये तो मेकर्स ने भी नहीं सोचा होगा। 22 दिनों में गदर 2 ने 487.65 करोड़ का कलेक्शन किया है। वहीं sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म 23वें दिन 6 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है। यानी फिल्म की कुल कमाई करीब 493.65 करोड़ रुपये हो जाएगी।
यह भी पढ़ें:- Article 370 Hearing: अनुच्छेद 370 पर संविधान की भावनात्मक बहुसंख्यकवादी व्याख्या न की जाएः सिब्बल
सबसे अधिक कमाई वाली तीसरी फिल्म है गदर 2
बता दें कि अभी तक 23 दिनों की कमाई मिलाकर गदर 2 ने करीब 493.65 करोड़ का कलेक्शन किया है। इस कमाई के साथ गदर 2 अभी तक की सबसे अधिक कमाई वाली तीसरी फिल्म बन गई है। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक दूसरे नंबर पर 510.99 करोड़ के साथ बाहुबली 2 और पहले नंबर पर 543.05 करोड़ के साथ पठान है। उम्मीद की जा रही है कि इस वीकेंड बाहुबली 2 को गदर 2 मात दे सकती है।
Box Office: