UPSC Exame: 46 फीसदी अभ्यर्थियों ने सीडीएस, 30 फीसड ने एडीए की परीक्षा छोड़ी
ग्रेटर नोएडा । संघ लोक सेवा आयोग (UPSC Exame) द्वारा Sunday को जिलेभर में आठ केंद्रों पर एनडीए और सीडीएस की परीक्षा आयोजित हुई। दोनों परीक्षाओं में काफी बच्चे अनुपस्थित रहे। हालांकि, परीक्षा को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही। परीक्षा दो पालियों में आयोजित हुई। साढ़े तीन हजार से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए। एडीए परीक्षा के बदले प्रारूप से काफी अभ्यर्थियों को निराश होना पड़ा।
यह भी पढ़े: UP International Trade Show: जनपद की बड़ी कंपनियां शामिल होंगी
एडीए परीक्षा के बदले प्रारूप से काफी अभ्यर्थियों को होना पड़ा निराश
जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. धर्मवीर सिंह ने बताया कि कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज (CDS) की परीक्षा तीन पालियों में आयोजित हुई। सुबह 9 से 11 बजे के बीच आयोजित पहली पाली में 1331 अभ्यर्थी चयनित थे, जिनमें 721 उपस्थित रहे, जबकि 610 ने परीक्षा छोड़ दी। दोपहर 12 से दो बजे तक आयोजित दूसरी पाली में 1331 में से 719 उपस्थित रहे, जबकि 612 ने परीक्षा छोड़ी। वहीं, शाम तीन से पांच बजे के बीच आयोजित तीसरी पाली में कुल 607 अभ्यर्थी चयनित थे, इनमें से 330 ने परीक्षा दी और 277 विभिन्न कारणों से परीक्षा केंद्रों पर नहीं पहुंचे। वहीं नेशनल डिफेंस एकेडमी (एनडीए) की दो पालियों में परीक्षा आयोजित हुई। सुबह 10 से साढ़े 12 बजे तक आयोजित परीक्षा में 1750 चयनित अभ्यर्थियों में से 1227 ने परीक्षा दी और 523 अनुपस्थित रहे। वहीं दूसरी पाली में 1227 ने परीक्षा दी और 523 अनुपस्थित रहे। सभी केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा में परीक्षा संपन्न हुई। नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए केंद्रों पर चार सेक्टर मजिस्ट्रेट और आठ स्टेटिक मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई गई थी। सचल दस्ते ने समय समय पर केंद्रों का निरीक्षण किया।