Shahrukh khan: धूम मचा रहा “जवान” का ट्रेलर

शाहरुख खान (Shahrukh khan:) की मच अवेटेड फिल्म “जवान” का ट्रेलर रिलीज हो गया। फिल्म भी सात को रिलीज होने वाली है लेकिन उससे पहले रीलिज ट्रेलर में सभी कलाकार दमदार भूमिका में नजर आ रहे हैं। चाहे नयनतारा हों या विजय सेतुपति सबने अपने अभिनय की छाप छोड़ी है। अलग-अलग लुक्स में शाहरुख खान ने भी एक्शन का भरपूर डोज दिया है। Jawaan” इस फिल्म में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) भी अहम रोल में नजर आएंगी। ट्रेलर रिलीज के बाद अब फिल्म की एडवांस बुकिंग शुक्रवार यानी कल से शुरू होगी। फिल्म 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। देखना होगा कि शाहरूख अपनी पठान का रिकार्ड तोड़ पाते है या नही।

यह भी पढ़े: Greater Noida:भागवत कथा में महिला से एक साल तक दुष्कर्म, कथा वाचक गिरफ्तार

यहां से शेयर करें