Cyber Crime:ग्रामीण इलाकों में इस तरह के अपराधों पर लगेगा अंकुशः धीरेंद्र सिंह
1 min read

Cyber Crime:ग्रामीण इलाकों में इस तरह के अपराधों पर लगेगा अंकुशः धीरेंद्र सिंह

जिले में सभी थानों को हाईटेक बनाने की कवायद की जा रही है। इस क्रम में रबुपूरा थाना परिसर में ’“महिला हेल्प डेस्क एवं महिला साइबर अपराध विवेचना कक्ष का शुभारंभ”’ किया गया। इनकी स्थापना से अब महिलाएं बेझिजक अपने साथ हुए अपराध को बताकर, एफआईआर कर, त्वरित न्याय हासिल कर पाएंगी। लगातार बढ़ रहे आर्थिक अपराधों, ठगी एवं धोखाधड़ी आदि की तकनीकी सहायता से सटीक एवं त्वरित विवेचना की जा सकेगी। इस प्रकार अपराधों पर लगाम लगाने में यह मील का पत्थर साबित होगा।

यह भी पढ़े : Janhvi Kapoor : बालाजी के दर्शन कर वापस लौटीं जाह्नवी कपूर, पैप्स से बोलीं – ‘लड्डू लाई हूं..

इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए विधायक जेवर धीरेंद्र सिंह ने कहा कि, ’सन 2017 तक हमारी सरकार आने से पहले यह प्रदेश अपराधिक प्रदेश बन गया था। जिले में गैंगवार का बोल-बाला था। महिला अपराधों में लगातार वृद्धि हो रही थी, दुकानों से गुंडे लूटपाट करते थे, अवैध वसूली का कारोबार फलफूल रहा था। लेकिन योगी सरकार के आने के बाद महिला अपराधों के निस्तारण करने में उत्तर प्रदेश अब नंबर एक पर आ गया है।“’ मेरे राजस्थान प्रवास के दौरान लोगों ने मुझसे कहा कि ’राजस्थान की कमान भी कुछ दिन के लिए अगर योगी जी संभाल लें तो राजस्थान भी अपराध मुक्त हो जायेगा।’

कमिश्नर लक्ष्मी सिंह बोलीं
वही, पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि ’“महिला हेल्प डेस्क एवं साइबर अपराध (Cyber Crime) डेस्क की स्थापना से अपराधों पर बेहतर तरीके से लगाम लग सकेगी तथा महिलाओं को सुलभ एवं शीघ्र न्याय मिलेगा। पुलिस के साथ समाज के लोगों को मिलकर अपराधियों के खिलाफ खड़े होना पड़ेगा।“’ इस अवसर पर पुलिस आयुक्त एवं विधायक जेवर ने थाना रबूपुरा के चैकीदारों का शॉल उड़ाकर सम्मान किया।
ये लोग रहे मौजूद
कार्यक्रम में विधायक जेवर एवं पुलिस आयुक्त के अलावा अतिरिक्त कमिश्नर आनंद कुलकर्णी, डीसीपी ग्रेटर नोएडा साद मियां खान, डीसीपी महिला सुरक्षा प्रीति यादव, एडीसीपी अशोक कुमार, एसीपी जेवर, इंस्पेक्टर रबूपुरा, चेयरमैन नगर पंचायत रबूपुरा शशांक सिंह के साथ क्षेत्र के काफी लोग मौजूद थे, जिनमे इंदर प्रधान, राजेश प्रधान, जसवंत प्रधान, शाहिद मंजूर प्रधान, सुशील शर्मा, खेमी प्रधान, हरीश चैधरी, नीरपाल सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

Jewar Airport: जनवरी 2024 में जेवर एयरपोर्ट का ट्रायल रन शुरू हो जाएगा, जेवर एयरपोर्ट को लेकर बोले नंद गोपाल नंदी

यहां से शेयर करें