Yamuna Authority’s Website Down: आवासीय भूखंडों की स्कीम में मारामारी
1 min read

Yamuna Authority’s Website Down: आवासीय भूखंडों की स्कीम में मारामारी

Greater Noida: यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण अलग-अलग सेक्टर में आवासीय भूखंडों की स्कीम लाया है। इस स्कीम में 1 लाख से अधिक आवेदन आ चुके हैं। कल रात यानी संडे से यमुना प्राधिकरण की वेबसाइट डाउन हो गई है। इसका मतलब यह हुआ कि साइट रुक-रुक कर चल रही है। जिसके चलते आवेदन करने वालों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

यह भी पढ़े : Dream Girl 2 Review | आयुष्मान खुराना की ड्रीम गर्ल 2 के साथ पूजा के रूप में वापस आ गए हैं

हालांकि प्राधिकरण के अधिकारी कहते हैं वेबसाइट बिल्कुल सही है अत्यधिक ट्रैफिक होने के कारण हो सकता है, कि वेबसाइट रुक-रुक कर चल रही हो। यदि यमुना प्राधिकरण की स्कीम में भूखंड आवेदन करना चाहते हैं तो धैर्य बनाए रखें और वेबसाइट पर खुद को रजिस्टर्ड करने के बाद फॉर्म को पूरा कर ले आखिरी वक्त पर जिस तरह से वेबसाइट रुक-रुक कर चल रही है। उससे हो सकता है कि प्राधिकरण को तिथि बढ़नी पड़े। इस स्कीम की आखिरी तिथि 1 सितंबर है, यदि कोई व्यक्ति 1 सितंबर तक अपना फॉर्म कंप्लीट नहीं करेगा तो वह मान्य नहीं होगा। फार्म पूरा तभी माना जाएंगा जब पैमेंट हो जाएंगी।

यहां से शेयर करें