हम एक नया स्मार्टफोन खरीदने के लिए जाते हैं तब हमें कई बातों को ध्यान रखना चाहिए. ज्यादातर लोग बड़े फीचर्स देखकर ही फोन खरीद लेते हैं. लेकिन, कई फीचर्स पर लोगों का ध्यान नहीं जाता. ऐसा ही फीचर है डुअल-बैंड WiFi सपोर्ट का, जिसपर बहुत कम ही लोगों की नजर जाती है. इस फीचर के न होने पर डुअल-बैंड राउटर पर भी डिवाइस में फास्ट इंटरनेट नहीं चलता है. ऐसे में हम आपको यहां बताने जा रहे हैं कि आप कैसे पता कर सकते हैं कि आपके डिवाइस में डुअल-बैंड WiFi का सपोर्ट है या नहीं.
क्या होता है डुअल-बैंड Wifi?
डुअल-बैंड Wi-Fi ब्रॉडबैंड का एक फॉर्म है, जिसे आजकल ज्यादातर प्रोवाइडर्स ऑफर करते हैं. डुअल Wi-Fi फ्रीक्वेंसी में 2.4GHz और 5.0GHz के लिए डुअल-बैंड होता है. ऐसे में जो डिवाइस आप इस्तेमाल कर रहे हैं वो 2.4GHz या 5GHz से कनेक्ट हो सकता है. 2.4GHz पर वायरलेस ट्रांसमिशन के दौरान इंटरनेट के बड़े एरिया को दिया जाता है. लेकिन, इसकी स्पीड कम होती है. वहीं 5GHz छोटी जगह में फास्ट स्पीड देता है.
जब लोग नया फोन खरीदते हैं तब काफी फीचर्स की ओर ध्यान देते हैं. लेकिन, कई बार छोटे फीचर्स को नजर अंदाज कर देते हैं. डुअल-बैंड WiFi सपोर्ट उनमें से एक है. अगर ये फीचर मौजूद न हो तो 5 GHz पर आप इंटरनेट नहीं चला पाएंगे. वैसे ये फीचर आमतौर पर बजट रेंज के फोन में ही मौजूद नहीं होता है. साथ ही पुराने फोन या लैपटॉप में भी इस बैंड का सपोर्ट नहीं मिलता था. मौजूदा फोन्स की बात करें तो Realme C30s और Redmi A2 जैसे बजट रेंज के कुछ पॉपुलर फोन्स में ये फीचर नहीं मिलता.
WiFi की फ़ास्ट सेटिंग
पहले स्मार्टफोन में वाईफाई या नेटवर्क सेटिंग में जाएं. अगर आपके डिवाइस में डुअल बैंड WiFi का सपोर्ट होगा तो आपको उपलब्ध WiFi नेटवर्क्स के लिए सर्च करते समय 2.4 GHz और 5 GHz का ऑप्शन नजर आ जाएगा.
एडवांस्ड WiFi सेटिंग:
कुछ डिवाइसेज में आपको WiFi सेटिंग में थोड़ा सर्च कर सपोर्टेड बैंड्स को लेकर जानकारी जुटानी होगी. आपको सेटिंग्स में Dual Band, 802.11a, 802.11ac या 802.11n जैसे टर्म्स देखने होंगे.
मैनुअल या पैकेजिंग को करें चेक
फोन के बॉक्स या स्पेसिफिकेशन्स शीट को पढ़कर देखें कि वहां डुअल बैंड WiFi सपोर्ट की जानकारी दी गई है या नहीं. आप कस्टमर केयर सपोर्ट या ऑनलाइन रिटेलर्स की भी मदद ले सकते हैं. Dual Band WiFi को आमतौर पर WiFi स्टैंडर्ड्स और फ्रीक्वेंसी बैंड्स के जरिए दर्शाया जाता है.
802.11a/b/g/n/ac/ax: ये WiFi स्टैंडर्ड्स हैं. ac और ax डुअल बैंड WiFi सपोर्ट करते हैं. इसी तरह 2.4 GHz और 5 GHz लिखा गया है तो साफ है कि डिवाइस में डुअल-बैंड वाईफाई का सपोर्ट है.