Delhi News: मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के तहत 74वीं ट्रेन द्वारकाधीश के लिए रवाना
1 min read

Delhi News: मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के तहत 74वीं ट्रेन द्वारकाधीश के लिए रवाना

Delhi News:। दिल्ली सरकार की मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के अंतर्गत बुधवार को दिल्ली से 74वीं तीर्थ यात्रा ट्रेन 780 बुजुर्गों को लेकर श्री द्वारकाधीश के दर्शन कराने के लिए रवाना हुई। सभी तीर्थ यात्रियों के लिए त्यागराज स्टेडियम में भजन संध्या का आयोजन किया गया। राजस्व मंत्री आतिशी ने यहां पहुंचकर तीर्थ-यात्रियों से मुलाकात की और उन्हें यात्रा टिकट व किट सौंपी।
इस मौके पर आतिशी ने कहा कि हम खुशकिस्मत हैं कि दिल्ली के अपने बुजुर्गों को तीर्थ-यात्रा पर भेज कर उनका प्यार, सान्निध्य और पुण्य कमा रहे हैं। उन्होंने कहा कि दिल्लीवासी बहुत भाग्यशाली हैं, उनके बेटे अरविंद केजरीवाल ने अपने हर बुजुर्ग को तीर्थ यात्रा कराने की जिम्मेदारी ली है।

 

यह भी पढ़े: Delhi News:मंत्री कैलाश गहलोत के आवास के बाहर भाजपा का प्रदर्शन

दिल्ली के बुजुर्गों के लिए श्रवण कुमार की भूमिका में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अबतक दिल्ली से 73 ट्रेनों के माध्यम से लगभग 72 हजार बुजुर्गों को तीर्थ-यात्रा पर भेजे हैं और उनका वादा है कि चाहे कितनी भी बाधाएं आ जायें लेकिन वो बुजुर्गों के लिए तीर्थ-यात्रा का सिलसिला रुकने नहीं देंगे। दिल्ली के हर बुजुर्ग को तीर्थ यात्रा करवाएंगे। आतिशी ने तीर्थ-यात्रियों को उनकी यात्रा के लिए मंगलकामनाएं दीं और अपील की कि यात्रा के दौरान आप सभी अच्छे से दर्शन करें और भगवान श्रीकृष्ण से देश और दिल्ली की तरक्की की कामना जरूर करें।

इन तीर्थ स्थलों का दर्शन कराती है दिल्ली सरकार
दिल्ली सरकार रामेश्वरम्, द्वारकाधीश, सोमनाथ, नागेश्वरम्, जगन्नाथपुरी, बाबा महाकाल, शिरडी में तमकेश्वरम्, तिरुपति बालाजी, अयोध्या, माता वैष्णोदेवी, पुष्कर, फतेहपुर सीकरी, अमृतसर में स्वर्ण मंदिर, करतारपुर साहिब, मथुरा-वृंदावन और हरिद्वार के दर्शन अपने खर्चे पर करवाती है। पात्र यात्री अपनी मन पसंद यात्रा को चुन सकते हैं।

दिल्ली सरकार तीर्थयात्रियों की पूरी यात्रा का उठाती है खर्च
इन यात्राओं में भाग लेने के लिए सभी तीर्थ यात्रियों को आॅनलाइन पोर्टल के जरिए आवेदन करना होता है। आवेदनों की जांच पड़ताल के बाद दिल्ली सरकार इच्छित तीर्थ स्थलों तक उनकी यात्रा को सुविधाजनक बनाने के लिए वातानुकूलित ट्रेनों की व्यवस्था करती है। दिल्ली सरकार तीर्थ यात्रियों को उनके घर से रेलवे स्टेशन तक और वापस घर पहुंचाने तक के लिए परिवहन की जिम्मेदारी लेती है। साथ ही, उनके होटल पहुंचने के बाद तीर्थ स्थलों तक और वहां से स्थानीय यात्रा की व्यवस्था भी करती है।
यात्रा के दौरान सभी तीर्थयात्रियों को अच्छे होटलों में रहने के साथ भोजन और नाश्ते की व्यवस्था करती है। इसके अलावा, हर तीर्थयात्री को एक किट दी जाती है, जिसमें बेडशीट, छाता, कंबल, तौलिया और स्नान किट समेत अन्य जरूरी वस्तुएं होती हैं, ताकि उनको यात्रा के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो।

यहां से शेयर करें