गाजियाबाद में बनाया जाएगा सुविधा-संपन्न मुख्यमंत्री अभ्युदय कंपोजिट स्कूल

गाजियाबाद । जिले में एक सुविधा-संपन्न मुख्यमंत्री अभ्युदय स्कूल बनाया जाएगा, जिसमें लगभग 450 छात्र-छात्राओं के पढ़ने की व्यवस्था होगी। ये स्कूल हर तरह से हाईटेक सुविधाओं से लैस होगा। पढ़ाई से लेकर खेल तक की सभी सुविधाएं हाईटेक होंगी। इस स्कूल में छात्रों को रोबोटिक्स की पढ़ाई करवाने की भी योजना है। शिक्षा विभाग इसके लिए योजना तैयार कर रहा है।
योजना के मुताबिक जिले के किसी एक स्कूल को मुख्यमंत्री अभ्युदय कंपोजिट स्कूल के रूप में उच्चीकृत किया जाएगा। विद्यालय में भू-स्थल की उपलब्धता के आधार पर नए निर्माण कराए जाएंगे। इस स्कूल में छात्रों को डिजिटल शिक्षा, हाईटेक लाईब्रेरी, खेल मैदान, सीसीटीवी कैमरे समेत सभी सुविधाएं मिलेंगी। इस स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराई जाएगी।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओपी यादव ने बताया कि इसके लिए उपयुक्त स्कूल का चुनाव किया जा रहा है। फिर प्रस्ताव भेजा जाएगा। शासन से स्वीकृति मिलते ही स्कूल का निर्माण शुरू होगा। उन्होंने बताया कि स्कूल को उच्चीकृत करने में करीब 2.5 करोड़ का बजट खर्च होगा।

Ghaziabad News: पिंकी हत्याकांड:पहले अवैध संबंध फिर शादी की रार, अब भाभी व उसके जीजा गिरफ्तार

स्कूल के चुनाव के लिए यह हैं मानक
शासन ने स्कूल के चुनाव को लेकर नियम तय किए गए हैं। जिले के किसी ऐसे सर्वश्रेष्ठ प्राइमरी, उच्च प्राइमरी या कम्पोजिट स्कूल को इसके लिए चुना जाएगा, जो जिला या तहसील मुख्यालय के करीब हो, मुख्यमार्ग के पास हो, स्कूल भवन के अलावा निर्माण योग्य खाली जमीन हो, प्रधानाध्यापक कक्ष के अलावा कम आठ कक्ष पहले से निर्मित हों, छात्रों की संख्या न्यूनतम 200 हो। इसके अलावा बालक-बालिका शौचालय, बिजली-पानी का कनेक्शन, रसोईघर, टाईलीकरण, बाउंड्री आदि बनी होनी चाहिए।
यह मिलेंगी सुविधाएं
– लाइब्रेरी, कंप्यूटर लैब, साइंस और रोबोटिक्स के बारे में सीखने के लिए एक मॉड्यूलर कंपोजिट लैब, स्मार्ट क्लासरूम और स्टाफ रूम।
– स्कूल के भीतर न्यूट्रिशन गार्डन भी तैयार किया जाएगा।
– वाईफाई और आॅनलाइन सीसीटीवी मॉनिटरिंग की सुविधा होगी।
– मॉड्यूलर डेस्क और फर्नीचर।
– साफ-सफाई के लिए कर्मचारी और सुरक्षा के लिए सिक्योरिटी गार्ड तैनात होंगे।
– एक मल्टीपर्पज रूम होगा, जिसमें जिम और प्लेग्राउंड शामिल होगा।
– रेनवॉटर हार्वेस्टिंग और सोलर पैनल लगाए जाएंगे।
– मिड-डे मील के साथ डायनिंग हॉल और आरओ वॉटर प्लांट
– आग से सुरक्षा के लिए अग्निशमन उपकरण लगाए जाएंगे।
क्या कहते हैं बीएसए
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओपी यादव का कहना है कि किसी एक स्कूल को मुख्यमंत्री अभ्युदय कंपोजिट स्कूल के रूप में तब्दील किया जाएगा, जो हाईटेक और सुविधा संपन्न होगा। स्कूल के चुनाव कर जल्द ही शासन को प्रस्ताव भेजा जाएगा।

यहां से शेयर करें