Greater Noida: किसानों को संतुष्ट कर बांट रहा यमुना प्राधिकरण मुआवजा
1 min read

Greater Noida: किसानों को संतुष्ट कर बांट रहा यमुना प्राधिकरण मुआवजा

Greater Noida। किसान एकता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान की मौजूदगी में  यमुना औधोगिक विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने प्राइमरी स्कूल डूंगरपुर रीलखा गाँव व धनौरी गांव कैम्प लागाकर मुआवजा बाँटा। संगठन के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रमेश कसाना ने बताया कि काफी लम्बे समय से किसानों को 64.7 प्रतिशत अतिरिक्त मुआवजे दिलाने की मांग संगठन उठाता आ रहा है।

यह भी पढ़े : यूपी प्रीमियर लीग में नोएडा के कुशाग्र दिखाएंगे दम

संगठन के द्वारा उठायी गईं मांग को ध्यान में रखते हुए  डूंगरपुर रीलखा गांव में 4 करोड़ 66 लाख रुपए दो दर्जन से अधिक किसानों को मुआवजा दिया गया तथा इसके बाद धनौरी गांव के किसानो को 8 करोड़ 59 लाख रुपये का मुआवजा धनौरी गांव में कैम्प लागाकर वितरित किया गया। यमुना विकास प्राधिकरण की तरफ से कैम्प में ओएसडी साक्षी शर्मा, तहसीलदार सुशील कुमार गुप्ता, लेखपाल पूजा समाधिया व सहायक प्रबन्धक श्याम सुन्दर आदि अधिकारी मौजूद रहे। जिन किसानों के कागजों व नामों में  मिस्टेक रह गईं हैं वे किसान दस रुपए के स्टाम्प पर एफीडेविट फाइल में लगाएं उन किसानों को 25 अगस्त को फिर कैम्प लगाकर 64.7 प्रतिशत अतिरिक्त मुआवजा गांव में ही दिया जाएगा। इस मौके पर राजेन्द्र सिंह प्रधान, रघुराज सिंह, लेखपाल सिंह, जयबीर सिंह, महेंद्र सिंह, हेमराज बीडीसी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

यहां से शेयर करें