Noida:सीईओ अधूरे प्रोजेक्ट्स देखने पहुंचे, अफसरों को ये दी हिदायत
1 min read

Noida:सीईओ अधूरे प्रोजेक्ट्स देखने पहुंचे, अफसरों को ये दी हिदायत

Noida:नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सीईओ डॉ लोकेश शहर में बना रहे अलग-अलग प्रोजेक्ट्स की प्रगति रिपोर्ट जानने के लिए मौके पर पहुंच गए। उन्होंने सेक्टर 82 में बना रहे बस अड्डे का निरीक्षण भी किया। इस दौरान कई अन्य प्रोजेक्ट का उन्होंने निरीक्षण किया। उन्होंने पूर्व सीईओ रितु माहेश्वरी के कार्यकाल में बनाए गए कई अन्य प्रोजेक्ट्स पर भी सवाल उठाए थे अब एक एक कर गुणवत्ता जांच रहे है।

यह भी पढ़े : बसपा में परिवारवादः आकाश के ससुर का कद बढा, परिवार तक सिमट रही पार्टी

 

सीईओ लगातार शहर के विकास में चार चांद लगाने वाले प्रोजेक्ट्स को मौके पर जाकर जांच पड़ताल कर रहे है। उनकी गुणवत्ता परख रहे हैं, यही कारण है कि आज छुट्टी के मूड में नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी और कर्मचारियों की नींद तोड़ दी। नोएडा मेट्रो रेल कारपोरेशन के कार्यालय में बैठक भी की और किस तरह से व्यवस्थाओं को बेहतर से बेहतर किया जा सकता है, इस पर बिंदुवार चर्चा की। बताया जा रहा है कि अधूरे पड़े प्रोजेक्ट को जल्द से जल्द पूरा कराने के लिए सभी अधिकारी और कर्मचारियों को हिदायत भी दे चुके हैं। जब से उन्होंने चार्ज संभाला है ऑफिस में जनता के साथ बातचीत के अलावा मौके पर जाकर हो प्रोजेक्ट का निरीक्षण कर रहे हैं।

 

यहां से शेयर करें