Noida: किसानों की अलग-अलग मांगों को लेकर लगातार हो रहे धरना प्रदर्शन से प्राधिकरण अधिकारियों पर बहुत ज्यादा असर नहीं पड़ रहा, लेकिन किसान संगठन में ही फूट पड़ गई है। अब नोएडा प्राधिकरण के सेक्टर-6 स्थित दफ्तर के बाहर धरना प्रदर्शन कर रहे सुखबर खलीफा से किसानों का एक गुट अलग हो गया है। आज उन्होंने अलग होने के बाद अपने एक संगठन को बनाने की घोषणा की है। अशोक चैहान ने बताया कि नोएडा प्राधिकरण में संगठनों के विषय पर लगातार किसान और अधिकारी भ्रमित होते हैं, इसीलिए अब नया संगठन बनाकर आंदोलन किया जाएगा।
यह भी पढ़े : गदर-2 ने सिनेमाघरों में लगाई आग, टिकट के लिए मारामारी
यहां पहुंचे दर्जनभर से अधिक गांव के किसानों ने कहा कि हमारा मतलब किसानों से अलग होना नहीं है, बल्कि हमारा मतलब यह है कि किसानों की बात पूरी तरह प्राधिकरण अधिकारियों के समक्ष पेश की जाए। उसे जो भी पेश करेगा हम उसके साथ होंगे। सुखवीर खलीफा के साथ चलने पर कहा कि हम उनसे वैचारिक रूप से अलग हो रहे हैं। यदि वह किसानों के हितों में कोई अच्छा काम करेंगे और करते दिखेंगे तो उनके पीछे हम भी खड़े हुए। बता दें कि सुखवीर खलीफा पिछले करीब 50 दिनों से नोएडा प्राधिकरण दफ्तर के सामने धरना देकर बैठे हैं। उनकी अलग-अलग मांगे हैं, जो किसानों के हित में होनी है। प्राधिकरण अफसरों ने कई बार धरना प्रदर्शन खत्म करने की कोशिश की है, लेकिन जब शर्तें मानने की बारी आती है तो प्राधिकरण पीछे हट जाता है।