COVID-19: वर्ल्ड में एक बार फिर बढने लगा कोरोना, जानें कौन कौन से देश है चपेट में
वर्ल्ड में एक बार फिर से कोरोना पैर पसार रहा है। कोरोना के नए मामलों में 80 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। आज वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (डब्लयूएचओ) ने यह जानकारी दी। साप्ताहिक अपडेट के दौरान डब्लयूएचओ ने बताया कि 10 जुलाई से 6 अगस्त के बीच कोरोना के करीब 15 लाख नए मामले सामने आए। ये पिछले 28 दिनों की तुलना में 80 फीसदी ज्यादा हैं। मगर इस दौरान कोरोना से जान गंवाने वालों का आंकड़ा 57 प्रतिशत कम हुआ।
दरअसल, 12 जून से 9 जुलाई के बीच दुनियाभर में 7 लाख 94 हजार कोरोना के केस आए थे। जबकि 10 जुलाई से 6 अगस्त के बीच नए कोविड केस का आंकड़ा बढ़कर 15 लाख हो गया। डब्लयूएचओ ने चेतावनी देते हुए कहा कि सही आंकड़ा इससे भी ज्यादा हो सकता है क्योंकि कोरोना के समय सभी देशों में टेस्टिंग और मॉनिटरिंग ज्यादा हो रही थी, मगर अब ऐसा नहीं है। कम टेस्टिंग की वजह से भी कोरोना के दर्ज मामले कम हो सकते हैं। यूएन एजेंसी के अनुसार, वेस्टर्न पैसिफिक क्षेत्र (ऑस्ट्रेलिया, चीन, जापान, मलेशिया, ताइवान, न्यूजीलैंड जैसे देश) में कोरोना संक्रमण के मामलों में 137 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। नॉर्दर्न हेमिस्फियर के देश जैसे अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस और जापान में गर्मी के चलते मामले बढ़े हैं। हाल ही में डब्लयूएचओ ने ओमिक्रॉन के नए वैरिएंट मिलने की भी पुष्टि की थी। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, सावधानी बरतने में लापरवाही, बढ़ती गर्मी, टूरिज्म और कम टेस्टिंग की वजह से मामले बढ़ने की आशंका है।
यह भी पढ़े: पाकिस्तान में असेंबली भंग, केयरटेकर पीएम अनवार उल हक, राजनीति की तो लग गई
वहीं बुधवार को डब्लयूएचओ ने ओमिक्रॉन के सब-वैरिएंट ईजी5 या एरीस के बढ़ते मामलों को देखते हुए इसे ‘वैरिएंट ऑफ इंटरेस्ट’ घोषित किया था। जुलाई के मध्य में मिले कोरोना के मामलों में से 17ः केस इसी वैरिएंट के थे। ये जून की तुलना में 7.6 प्रतिशत ज्यादा थे। एरीस वैरिएंट का केस 31 जुलाई को ब्रिटेन में सामने आया था। इस वैरिएंट के सबसे ज्यादा मामले अमेरिका, चीन और इग्लेंड में ही मिल रहे हैं। बता दे कि भारत में कोरोना के मामलें लगभग समापत हो चुके है। जो पाबंदियां लगाई गई थी उन्हें हटा दिया गया है।