सुप्रीम कोर्ट में एंट्री करना हुआ आसान, जानें कैसे बनवा सकते है पास
1 min read

सुप्रीम कोर्ट में एंट्री करना हुआ आसान, जानें कैसे बनवा सकते है पास

नई दिल्ली । सुप्रीम कोर्ट में एक नए ऐप सुस्वागतम को लांच किया गया है। सुस्वागतम नाम के ऐप से अब सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई में शामिल होने वाले सभी लोगों के लिए एंट्री पास बनवाना आसान हो गया है। सुप्रीम कोर्ट में एंट्री पास बनवाने के लिए काउंटर पर लंबी लाइन में लगने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

यह भी पढ़े : बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ आरोप तय करने के मामले पर सुनवाई 11 अगस्त को

सुप्रीम कोर्ट ने अपनी वेबसाइट पर सुस्वागतम के जरिए आॅनलाइन सुविधा शुरू की है, जिसके जरिए जहां से विजिटर्स एक दिन पहले ही आॅनलाइन पास हासिल कर सकते हैं। चाहे एक दिन एक हफ्ते या एक महीने कोई भी पास मिल सकेगा। इसके लिए सुरक्षा की प्रक्रिया से गुजरना होगा। चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने अनुच्छेद 370 पर आज सुनवाई शुरू होने से पहले इसकी जानकारी दी। सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने भी इस पहल के लिए आभार व्यक्त किया।

यहां से शेयर करें