गौतमबुध नगर में भाजपा की राजनीति में हो सकता है बड़ा उलटफेर
गौतमबुध नगर जिले में 3 विधानसभा में आती हैं जिसमें नोएडा, दादरी और जेवर शामिल है। इसके अलावा गौतम बुध नगर लोकसभा क्षेत्र में बुलंदशहर का कुछ हिस्सा भी आता है और इस वक्त गौतमबुध नगर में भाजपा का वर्चस्व है। तीनों विधायक और सांसद भाजपा से ही आते हैं। आने वाले लोकसभा चुनाव 2024 में बड़ा उलटफेर देखने को मिल सकता है। दरअसल दो बार से डॉ महेश शर्मा यहां से सांसद हैं। इससे पहले भाजपा के राज्यसभा सांसद सुरेन्द्र नागर बसपा से लोकसभा सांसद रह चुके है।
सिगरेट पीने वालो ने ट्रेन के शौचालय भी नही छोड़े, रुकी वंदे भारत एक्सप्रेस
राजनीति में मौजूदा सांसद डा महेश शर्मा कभी-कभी वह उस वक्त सुर्खियों में आते हैं, जब कोई क्षेत्र में घटना हो जाती है या फिर कोई समाज उनका विरोध करने लगता है। त्यागी समाज ने डॉ महेश शर्मा का खुलकर विरोध किया और कहा कि आने वाले चुनाव में हम अपने वोट की ताकत से भाजपा को भी सबक सिखाएंगे। बरहाल इसी तरह के मामले कई बार डॉ महेश शर्मा के साथ हो चुके हैं। सूत्रों के अनुसार इस बार लोकसभा का टिकट किसी और को जा सकता है।
यह भी पढ़े: Stock Market News: शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला, इन शेयरों पर निवेशकों की नजर
गौतम बुध नगर के जिलाधिकारी रहे बीएन सिंह की जनता के बीच मजबूत पकड़ और लोकप्रियता है और उन्होंने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। सूत्रों के अनुसार भाजपा 2024 में किसी नए चहेरे पर दांव लगाएंगी। कोरोनाकाल में जहां लोग एक दूसरे से दूरी बनाकर बात भी नहीं कर रहे थे वही डीएम बीएन सिंह ने जिले में कोरोना से निपटने के लिए प्रशासन का ढांचा मजबूत किया और उससे लोगों में कोरोना से लड़ने के लिए मजबूती आई। इस दौरान कैलाश अस्पताल पर कई आरोप लगते रहे। किसानों के बीच जहां डॉ महेश शर्मा का विरोध है वही बीएन सिंह भव्य स्वागत करते हैं। अब देखना ये है कि उच्च नेतृव इस पर क्या फैसला लेगा।