Greater Noida: अरे गजब ये महिलाए तो सुपर चोर को भी करेंगी फेल

Greater Noida। थाना कासना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रहा चलती महिलाओं से पर्स, बैग आदि चोरी करने वाली तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया है। उनके पास से चोरी के 6 हजार  बरामद किए हैं।

यह भी पढ़े: Noida में हर व्यक्ति को भरपूर मिलेगा जल, ये बनाया है सीईओ ने नया प्लान, क्या हैं जानें

कासना के थाना प्रभारी संतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि हरियाणा से यूपी के पड़ोसी कस्बे में महिलाओं से चोरी करने वाली गैंग की तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने पकड़ी गई महिलाओं के नाम राधा पत्नी सूरज निवासी फरीदाबाद गुड्डी पत्नी करूवा निवासी उपरोक्त रूबी पत्नी राकेश निवासी उपरोक्त को गिरफ्तार किया। पकड़ी गई तीनों महिलाएं राह चलती महिलाओं से चोरी करती थी, पुलिस ने उनके पास से चोरी के 6 हजार रुपए बरामद किए हैं।

यहां से शेयर करें