Noida:प्राधिकरण ने Paras Tiara’s case डिप्टी रजिस्ट्रार को भेजा
Noida: सेक्टर-137 स्थित पारस टियारा सोसाइटी मामले (Paras Tiara’s case) में नोएडा प्राधिकरण ने यह मामला डिप्टी रजिस्ट्रार मेरठ को ट्रांसफर कर दिया है। प्राधिकरण सिर्फ एओए के माध्यम से लिफ्ट की व्यवस्था को बेहतर बनवाएगा। लिफ्ट हादसे में महिला की मौत के बाद बीते शुक्रवार को सोसाइटी के लोगों की तरफ से नोएडा प्राधिकरण के सीईओ (CEO) डॉ. लोकेश एम से शिकायत की गई थी। लोगों की समस्याओं को नियोजन और ग्रुप हाउसिंग के अधिकारियों ने सुना।
यह भी पढ़े : Noida: संदिग्ध परिस्थितियों में चार किशोरी लापता,गुमशुदगी दर्ज
अधिकारियों के मुताबिक शिकायतकतार्ओं की मांग मौजूदा एओए भंग करवाने को लेकर थी। ये प्राधिकरण के अधिकार क्षेत्र से बाहर है। इसलिए एसीईओ ने डिप्टी रजिस्ट्रार से वार्ता कर निस्तारण के लिए प्रकरण वहां ट्रांसफर किया। हालांकि रजिस्ट्रार के यहां ये प्रकरण पहले से ही चल रहा है। जून में हुई शिकायत पर जीबीएम करवाए जाने का मुद्दा उठा था। इसके साथ ही एजेंसी चयन को लेकर भी विवाद था। इस पर रजिस्ट्रार ने 28 जून को एसडीएम सदर के पास सुनवाई के लिए भेजा था।