दिल्ली में नाइट लाइफ को बढावा देने की तैयारी, ये दुकाने खुलेगी 24 घंटे

Parliament of the country also agreed, Delhi's air is improving: Kejriwal

दिल्ली। राजधानी की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए सरकार ने और 29 दुकानों को 24 घंटे खोलने की अनुमति दी है। इससे लोगों को रोजगार मिलेगा। दिल्ली के श्रम मंत्रालय ने प्राप्त आवेदनों की जांच के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल के समक्ष प्रस्ताव रखा, जिसे बृहस्पतिवार को मंजूरी दी गई। अब इस प्रस्ताव को एलजी को भेजा गया है।
24 घंटे दुकानों का संचालन करने के इच्छुक 35 लोगों ने ऑनलाइन आवेदन किया था। इसमें पाया गया कि 35 आवेदनों में से 3 आवेदन पूरे नही थे और जांच के दौरान उनमें दी गई जानकारी भी गलत थी। इस आधार पर इन तीनों आवेदनों को होल्ड कर दिया गया। इसी तरह 35 में से 3 आवेदन डुप्लीकेट पाए गए यानी एक ही आवेदनकर्ता ने दो बार आवेदन कर दिया था। जांच के उपरांत उसका एक आवेदन रद्द कर दिया गया।

यह भी पढ़े : हद हो गई! मनी लॉड्रिंग का केस खत्म कराने के नाम पर ठगी

 

नाइट लाइफ को मिलेगा बढ़ावा
दिल्ली सरकार ने अब तक 552 दुकानों व व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को 24 घंटे खोलने की अनुमति प्रदान की है। सरकार का मुख्य उद्देश्य दिल्ली की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के साथ ही रोजगार के अधिक अवसर पैदा करना है। इनमें दुकानें, रेस्तरां, व्यावसायिक प्रतिष्ठान शामिल हैं।

इंस्पेक्टर राज दिल्ली में खत्म
दिल्ली सरकार ने कहा है कि इंस्पेक्टर राज पूरी तरह से खत्म हो गया है। आवेदन की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन कर पारदर्शी बनानया जा रहा है। अब व्यापारियों को सरकारी कार्यालयों में जाने की जरूरत नहीं है, उनके आवेदन जमा होने के चार सप्ताह के अंदर ही सत्यापन कार्य पूरा हो जाएगा। यह कदम मुख्यमंत्री की ओर से दिल्ली में फेसलेस सर्विसेज की तरह प्रशासनिक सुधार लाने के मिशन के अनुरूप उठाया गया है।

यह भी पढ़े : Sushil Kumar Rinku:आप का लोकसभा में आखिरी विकेट भी गिराया

इनको मिली है मंजूरी
शॉप श्रेणी में कम्यूनिटी सेंटर, कड़कड़डूमा, ओल्ड राजेंद्र नगर, आउटर रिंग रोड, चाणक्यपुरी, डिस्ट्रिक्ट सेंटर लक्ष्मी नगर, एंबियंस मॉल वसंत कुंज, शकरपुर, रानीबाग मेट्रो स्टेशन, सरिता विहार, मेन मार्केट राजौरी गार्डन, एयरपोर्ट टर्मिनल 3 व खान मार्केट में पैकर्स एंड मूवर्स, रेडीमेड गारमेंट, प्रोविजनल स्टोर, डेयरी प्रोडक्ट की दुकानें 24 घंटे खुलेंगी। व्यावसायिक श्रेणी में डिप्लोमेटिक एन्क्लेव, उत्तम नगर, आईजीआई एयरपोर्ट पर होटल व रेस्तरां, लॉजिस्टिक्स एवं वेयर हाउस के प्रतिष्ठान खुलेंगे। रेस्तरां श्रेणी में उत्तम नगर, पश्चिम विहार, उर्दू बाजार, जामा मस्जिद में फूड प्रोडक्ट की दुकान खुलेंगी। रिटेल ट्रेड श्रेणी में द्वारका, प्रशांत विहार, विकासपुरी, पंजाबी बाग, कोटला मुबारकपुर, हौज खास और द्वारका सेक्टर-19 में एफएमसीजी ग्रॉसरी की दुकानें खुलेंगी। इसके अलावा भी जो आवेदन आएंगे उनको वेरिफाई करके प्रोसेज किया जाएंगा।

 

यहां से शेयर करें