नूंह की हिंसा का नोएडा विरोधः वीएचपी और बजरंग दल ने किया पैदल मार्च
1 min read

नूंह की हिंसा का नोएडा विरोधः वीएचपी और बजरंग दल ने किया पैदल मार्च

हरियाणा के नूंह में हुई हिंसक घटना का विरोध प्रदर्शन आज नोएडा में भी देखने को मिला। नोएडा स्टेडियम में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के नेता और कार्यकर्ता एकत्र हुए। उन्होंने यहां से सेक्टर 27 स्थित डीएम आवास तक पैदल मार्च किया। इस दौरान उन्होंने नारे भी लगाए। हालांकि पुलिस फोर्स उनके साथ मौजूद रहा। जय श्री राम के नारे से पूरा इलाका गंूज उठा। यहां पहुंचे कार्यकर्ता ने बताया कि मेवात में हुई सांप्रदायिक हिंसा का विरोध किया जा रहा है।

इस विरोध प्रदर्शन में राम भक्त शामिल हुए हैं। यहां मौजूद नेताओं ने कहा कि बजरंग दल हर वर्ष आयोजित धार्मिक ब्रजमंडल यात्रा मेवात के नूंह में हिंदुओं के आस्था व श्रद्धा के केन्द्र पाण्डव कालीन प्राचीन नल्लहडं शिव मन्दिर की धार्मिक यात्रा पर पर भारी पथराव, हिंसा, आगजनी और सीधी गोलियां चलाई गईं हैं। जिसमें सेंकड़ों गाड़ियां क्षतिग्रस्त और आगजनी की भेंट चढी हैं। दो पुलिस के होमगार्ड की मृत्यु हुई है एवं तीर्थयात्री व बजरंग दल कार्यकर्ता घायल हुए हैं, जिसके विरोध में बजरंग दल व्यापक प्रदर्शन कर रहा है।

यह भी पढ़े : हरियाणा के कई जिलों में तनाव बरकरार, नूंह मे कर्फ्यू जारी, इंटरनेट-स्कूल बंद

इन स्थान पर हुआ प्रदर्शन
बजरंग दल का आज राजधानी दिल्ली में नूह हिंसा को लेकर 23 जगहों पर प्रदर्शन हुआ।इसमें शेरपुर चैक, घौण्डा चैक, लोनी गोल चक्कर, निर्माण विहार मेट्रो विकास मार्ग, पटपड़गंज मदर डेयरी, नोएडा टोल, बदरपुर बॉर्डर टोल नाला, एमडी रोड खानापुरी टी प्वाइंट, छतरपुर चैक, बसंत- सेक्टर एक चैक, पालम फ्लाइओवर, दिल्ली गेट नजफगढ़, द्वारिका मोडध्उत्तम नगर, नांगलोई चैक, पेसीफिक मॉल, इंद्रलोक, ब्रिटेनिया चैक, पोल स्टार अवंतिका चैक, होलंबी, मुकुंदपुर चैक, जीटीबी नगर चैक रेड लाइट, कीकरवाला चैक करोल बाग और नारायण चैक किया गया।

यहां से शेयर करें