पुणे में बोले पीएम मोदी, हमारी सरकार ने 4 करोड़ गरीबों के बनवाएं मकान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज पुणे में लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा गया। इस कार्यक्रम में शरद पवार भी थे। इस मौके पर पीएम मोदी ने पीछले 9 साल की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि हमारी सरकार ने 4 करोड़ से अधिक गरीब लोगों के मकान बनवाएं है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त करते हुए कहा कि एक-दूसरे पर भरोसा हमें मजबूत बनाएगा। मोदी ने कार्यक्रम में अपने भाषण में कहा, अगर अविश्वास का माहौल है तो विकास असंभव है।

यह भी पढ़े : Noida: अवैध निर्माण करने वालों का इलाज कर रहे सीईओ डॉ लोकेश एम

 

उन्होंने एनसीपी प्रमुख शरद पवार के साथ मंच साझा किया। इतना ही नहीं इस मौके पर पीएम मोदी के अलावा सीएम एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार भी मंच पर मौजूद रहे। उधर इस कार्यक्रम को लेकर राजनीति शुरू हो गई हैं। शिवसेना (यूबीटी) ने मंगलवार को कहा कि एनसीपी प्रमुख शरद पवार इस कार्यक्रम से दूर रह सकते थे। शिवसेना (यूबीटी) के मुखपत्र सामना के एक संपादकीय में दावा किया कि पीएम मोदी ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया और फिर पार्टी में विभाजन कराया और महाराष्ट्र की राजनीति को पूरी तरह खराब कर दिया। कुछ लोगों के मन में शरद पवार को लेकर संदेह हैं और अच्छा मौका था ऐसे संदेह को जवाब देने का वह इस कार्यक्रम से दूर रह सकते थे मगर उन्होंने पीएम मोदी का स्वागत किया जो कुछ लोगों को पसंद नहीं आया।

यह भी पढ़े : जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह गांव गांव जाकर बता रहे पीएम की योजनाएं

शरद पवार जैसे वरिष्ठ नेता से थी उम्मीदें
अखबार सामना में कहा गया है कि अगर शरद पवार एनसीपी में विभाजन के विरोध में पीएम मोदी के कार्यक्रम से दूर रहते, तो उनके साहस की सराहना की जाती। साथ ही आगे कहा कि देश तानाशाही के खिलाफ लड़ रहा है और इस उद्देश्य के लिए 26 विपक्षी दलों वाला इंडिया गठबंधन बनाया गया है और शरद पवार गठबंधन के अग्रणी सेनापति हैं। सामना में कहा गया है कि शरद पवार जैसे वरिष्ठ नेता से लोगों की काफी उम्मीदें हैं।

यहां से शेयर करें