Noida: अवैध निर्माण करने वालों का इलाज कर रहे सीईओ डॉ लोकेश एम
1 min read

Noida: अवैध निर्माण करने वालों का इलाज कर रहे सीईओ डॉ लोकेश एम

वरिष्ठ आईएएस अफसर डॉ लोकेश एम ने प्राधिकरण में जब से मुख्य कार्यपालक अधिकारी का पद संभाला है। उन्होंने सबसे पहले उन लोगों की सूची तैयार कराई है जिन्होंने अवैध रूप से निर्माण कर प्राधिकरण को ठेंगा दिखाया है। सेक्टर 28 और 29 में बने फ्लैटस का सर्वे कराया जा रहा है ताकि यहां से अवैध निर्माण को तोड़ा जा सके। इतना ही नहीं यमुना के डूब क्षेत्र में बने फार्म हाउस अब उनका नेक्स्ट टारगेट है। कई बार तत्कालीन सीईओ रितु माहेश्वरी ने अवैध फार्म हाउस पर बुलडोजर चलाने की रणनीति बनाई, लेकिन बुलडोजर किसी न किसी वजह से वापस आ जाता था।

यह भी पढ़े : जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह गांव गांव जाकर बता रहे पीएम की योजनाएं

 

अब प्राधिकरण की ओर से किसी पर भी मेहरबानी नहीं बऱती जाएगी, बल्कि बुलडोजर ही चलाया जाएगा। बता दें कि प्राधिकरण के सीईओ डॉ लोकेश एम अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सख्ताई बरतने के लिए जाने जाते हैं और उन्होंने कई जिलों में जिलाधिकारी रहते हुए बड़े-बड़े अतिक्रमण को ध्वस्त कराया है। कई ऐसे जिलों में वो तैनात रहे जहां चैराहों पर अतिक्रमण था और कोई भी जिलाधिकारी हाथ डालने से कतराता था, लेकिन डॉक्टर लोकेशन एम ने ऐसे सभी निर्माण चिन्हित कर ध्वस्त कराएं। अब नोएडा में भी लगातर अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाने के लिए प्लान बनाया जा रहा है। ऐसा भी कहा जा रहा है कि सीईओ यदि अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाते है तो किसी की भी सिफारिश हो नही सुनी जाएंगी।

यहां से शेयर करें