हिंडन के किनारे नहाने गए एक किशोर की मौत, दो को बचाया

नोएडा । युवा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में नहाने से बाज नहीं आ रहे हैं ,जबकि डूबने से कई किशोरों की मौत हो चुकी है। कई घटनाएं होने के बाद भी बुधवार को हिंडन नदी के किनारे नहाने गए तीन किशोर डूबे गए, चौथा  इनके कपड़े की देखरेख के लिए बाहर खड़ा था, जब उसने शोर मचाया तो आसपास के लोगों ने तीनों को बाहर निकाला और अस्पताल भिजवाया जहां एक की मौत हो गई।

यह भी पढ़े: सपनों का आशियाना बताकर कॉलोनाइजर ने बचा था डूब क्षेत्र, अब मुसीबत झेल रहे ये गरीब लोग

बिसरख थाना प्रभारी अनिल कुमार राजपूत ने बताया कि दोपहर 12:00 पुलिस को सूचना मिली कि तिगरी में रहने वाले चार लड़के नहाने के लिए हिंडन नदी के किनारे इकराम मस्जिद के पास पानी में गए थे, जहां तीनों लड़के नहाते समय डूब गए, नदी के किनारे इनके कपड़े देख रहा हिमांशु 12 वर्ष ने शोर मचाया तो, आसपास के लोगों ने बांस बल्ली की मदद से बादल 13 वर्ष तथा अंशु 12 वर्ष और राजेश 16 वर्ष को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों  ने राजेश को मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि अगर पड़ोसी अब्दुल, अकरम, अब्बू ,राशिद आदि इन्हें बाहर नहीं निकालते तो तीनों की ही मौत हो जाती। पुलिस इन्हें बाहर निकाल कर बचाने वालों की सराहना कर रही है।

यहां से शेयर करें