दादरी । बादलपुर क्षेत्र के धूममानिकपुर गांव स्थित ऑनलाइन कंपनी के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट की। आरोप है नामी कंपनी का लेबल लगाकर ऑनलाइन फॉर्चून व मस्टर्ड तेल बेचने का धंधा चल रहा था। कंपनी के गोदाम से करीब 2 लाख का माल व नामी कंपनी के लेबल बरामद किया। गोदाम पर नामी कंपनी के सर्वेयर, एफएसओ व स्थानीय पुलिस की टीम ने छापे मारी की थी।
यह भी पढ़े : नोएडा में पूर्व सीईओ रितु महेश्वरी के ये ख्वाब रह गए अधूरे
पुलिस के मुताबिक, नई दिल्ली एक्सटेंशन के रहने वाले रीशू मिश्रा नामी फॉर्चून व मस्टर्ड कंपनी के मार्केट सर्वेयर है। आरोप है सर्वे के दौरान पता चला कि बादलपुर के धूममानिकपुर गांव स्थित ऑनलाइन कंपनी का गोदाम है उसमें नकली तेल को लाकर पैकिंग की जाती है और नामी कंपनी का लेबल लगाकर ऑनलाइन बेचने का धंधा किया जा रहा है। बादलपुर पुलिस व एफएसओ विशाल गुप्ता की मदद से कंपनी पर छापा मारा गया है गोदाम में तीन कर्मचारी मौजूद थे। कंपनी के गोदाम से भारी मात्रा में फॉर्चून, कच्ची धानी मस्टर्ड आयल की पैकिंग व खुला बोतल समेत नामी कंपनी के लेबल बरामद हुए। पुलिस ने मामल का कब्जे में लेकर जांच के लिए लैब भेजा। नामी कंपनी के मार्केट विभाग के अधिकारी की शिकायत पर ऑनलाइन कंपनी के खिलाफ रिपोर्ट की। एडीसीपी सेंट्रल नोएडा, डॉ राजीव दीक्षित ने बताया कि बरामद माल को जांच के लिए लैब भेज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।