पुलिस लाइन में कमिश्नर ने लगाएं पौधे, सरकार का लक्ष्य 35 करोड़ वृक्ष लगाना
1 min read

पुलिस लाइन में कमिश्नर ने लगाएं पौधे, सरकार का लक्ष्य 35 करोड़ वृक्ष लगाना

शासन द्वारा वर्ष 2023 में पूरे प्रदेश में 35 करोड़ पौधे लगाए जाने का लक्ष्य रखा गया है। इसी क्रम में आज गौतमबुद्धनगर पुलिस लाइन/पुलिस मुख्यालय और सभी थानों-कार्यालयों में हजारों की संख्या में वृक्षारोपण किया जा रहा है। पुलिस कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह द्वारा जनपद के सभी नागरिकों को आओ हम सब मिलकर प्रकृति का सौंदर्य बढ़ाएं का संदेश देते हुए पुलिस अफसरों के साथ पुलिस लाईन गौतमबुद्धनगर में पौधे लगाए। वृक्षारोपण करने के उपरांत उनके द्वारा बताया गया वृक्ष हमे अनमोल जीवन प्रदान करते है एवं धरती का संतुलन बनाये रखने के लिए अधिक से अधिक संख्या में वृक्षारोपण किया जाना बहुत जरूरी है।

यह भी पढ़े : जल्लाद बना भाईः बहन का चक्कर चल रहा है इसलिए काट दिया गला

बढ़ते प्रदूषण के कारण मानव जीवन के सामने ग्लोबल वार्मिंग, जलवायु परिवर्तन समेत अनेकों विकट समस्याएं खड़ी है,यदि सभी लोग मिलकर अधिक से अधिक संख्या में वृक्षारोपण करे तो ये सभी समस्याएं कम हो सकती हैं। वृक्ष हमे स्वच्छ वायु व बेहतर जीवन देने के साथ-साथ पर्यावरण का संतुलन भी बनाए रखते है। इस मौके पर अपर पुलिस आयुक्त कानून/व्यवस्था आनंद कुलकर्णी, अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय बबलू कुमार सहित जिले के सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

यहां से शेयर करें