noida । थाना सेक्टर-20 पुलिस ने एक गार्ड को गिरफ्तार किया है, जिसने अपनी लाइसेंसी बंदूक से सार्वजनिक स्थान पर फायर किया था, पुलिस ने उसके पास से डबल बैरल बंदूक 12 बोर, 6 जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस बरामद किया है। थाना सेक्टर 20 के थाना प्रभारी धर्मेश शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना पुलिस ने सूचना मिलने पर लाइसेंसी हथियार से सार्वजनिक स्थान पर फायर करने वाले गार्ड उमेश कुमार यादव पुत्र स्वर्गीय कायम सिंह यादव को कार मार्केट सेक्टर 28 के पास से गिरफ्तार किया।
पूछताछ के बाद सीमा हैदर और सचिन व उसके पिता को ले गई एसटीएफ
थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त ने डबल बैरल बंदूक से फायर की थी, पुलिस ने उसके पास से बंदूक भी बरामद की है। पकड़े गए गार्ड ने पुलिस को बताया कि उसने नशे की हालत में लाइसेंसी बंदूक से ड्यूटी पर तैनात रहते हुए सेक्टर 27 के आवास पर सार्वजनिक स्थान पर फायर किया था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा है।